OPPO A78 4G: चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने हाल ही में इसने इंडोनेशिया में ओप्पो 58 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया और फिर इसने इंडोनेशिया में ओप्पो A78 का 4G वेरिएंट को पेश किया। अब, कंपनी ओप्पो ए 78 4G को भारत में पेश लॉन्च करने की तैयारी में है। आधिकारिक लॉन्च से पहले टिप्स्टर मुकल शर्मा ने ओप्पो A78 4G की कीमत लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया है।
OPPO A78 4G: उपलब्धता और कीमत
टिपस्टर मुकुल शर्मा के मुताबिक, ओप्पो का यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में अगले हफ्ते तक ऑफलाइन उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 18,000 रुपये से 20,000 रुपये के आसपास हो सकती है।
OPPO A78 4G 🇮🇳
6.43-inch 90Hz FHD+ AMOLED (left punch-hole)
5,000mAh/67W SUPERVOOC
50MP + 2MP
8MP front
Snapdragon 680 (38% Cpu Boost)
183g, 7.93mm
Android 13/ColorOS13.1Price could be around ₹18,000 to ₹20,000 🥲
In all likelihood, the device will be available offline next… pic.twitter.com/nuDAnBosHN— Mukul Sharma (@stufflistings) July 23, 2023
OPPO A78 4G: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
जैसा कि, ऊपर बताया इस फोन को पहले ही कुछ देशों में पेश किया जा चुका है। इससे इसके स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है और उम्मीद है कि समान स्पेक्स के साथ यह भारत में भी दस्तक दे सकता है। यह स्मार्टफोन 6.43-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 2400*1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
स्मार्टफोन डुअल स्टीरियो स्पीकर और रियल एचडी साउंड 3.0 के साथ एक शानदार और स्पष्ट साउंड क्वालिटी प्रदान करता है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की पावरफुल बैटरी मिलता है, जिसे लेकर कंपनी दावा करती है कि यह 8 घंटे तक गेमिंग, 23 घंटे तक फोन कॉल या 16 घंटे तक लगातार वीडियो कॉल को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ेंः अब ऑफलाइन भी खरीद सकेंगे Nothing Phone 2, इस इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर पर छूट और ऑफर्स के साथ उपलब्ध
यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी या 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे एसडी कार्ड के साथ 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित ColorOS 13.1 पर चलता है।
जहां तक कैमरे की बात है तो फोटोग्राफी के लिए ओप्पो के इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP AI मेन कैमरा और एक 2MP का कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है।
यह स्मार्टफोन अब तक एक्वा ग्रीन और मिस्ट ब्लैक में लॉन्च किया गया है और इंडोनेशिया और फिलीपींस में खरीदारों के लिए उपलब्ध है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें