Oneplus TV Y1S 40 inch मॉडल भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत?

Oneplus TV Y1S 40 inch: वनप्लस ने 2021 में OnePlus TV Y1s को लॉन्च किया था। अब कंपनी इसके 40 इंच वेरिएंट को पेश करने की तैयारी में है...

Oneplus TV Y1S 40 inch: दिग्गज टेक कंपनी वनप्लस फरवरी 2021 में भारत में एक धांसू टीवी OnePlus TV Y1s को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस टीवी को 32-इंच और 43 इंच के साथ पेश किया है। अब कंपनी इसे 40 इंच साइज के साथ पेश करने की तैयारी में है। ये जानकारी नामी टिपस्टर इशान अग्रवाल द्वारा साझा की गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक तौर पर जानकारी साझा की है। लेकिन माना जा रहा है कि वनप्लस 40 इंच साइज वाले टीवी को पुराने मॉडल में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ पेश कर सकती है।

Oneplus TV Y1S 40 inch: संभावित कीमत और फीचर्स

कीमत की बात की जाए तो तो वनप्लस के Y1S 32 इंच साइज वाले टीवी की कीमत भारत में 14,499 रुपये है, जबकि 43 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है वनप्लस के 40 इंच साइज वाले वेरिएंट को भारत में 20,000 रुपये की प्राइस के साथ पेश कर सकती है।

जैसा कि ऊपर बताया OnePlus TV Y1s 32-इंच और 43-इंच मॉडल के समान स्पेसिफिकेशन्स के साथ दस्तक दे सकता है, इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि नए 40 इंच साइज वाले मॉडल HD रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। साथ ही इसमें अनेकों कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए जा सकते हैं।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ेंः धांसू फीचर्स के साथ Nothing Ear (2) भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

OnePlus TV Y1S 32inch और 43inch मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस टीवी Y1S 32-इंच मॉडल एक एचडी रिजॉल्यूशन प्रदान करता है, जबकि 43 इंच मॉडल फुल एचडी रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इन दोनों टीवी वेरिएंट में एचएलजी, एचडीआर 10, एचडीआर 10+ फॉर्मेट के लिए बेहतर कलर और सपोर्ट के लिए गामा इंजन है। बेहतर ऑडियो अनुभव देने के लिए इसमें 24W की स्पीकर मिलती है, जो डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट करते हैं। टीवी MEDIATEK MT9216 प्रोसेसर से लैस है, जिसे माली G32 MP2 GPU के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ेंः Airtel ने पेश किया नया प्लान, मिलेगा ऐड-ऑन कनेक्शन का लाभ, Amazon Prime और Hotstar भी फ्री

दोनों टीवी 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ आता है। सॉफ्टवेयर के लिए, वनप्लस टीवी Y1s एंड्रॉयड टीवी 11 ओएस पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए दोनों टीवी में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी 5.0, आरजे 45 पोर्ट, दो एचडीएमआई 2.0 पोर्ट, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, और एवी इनपुट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Don't miss

Apple WWDC 2023: विजन प्रो, 15 inch MacBook Air समेत कई धांसू डिवाइस लॉन्च, जानें कीमत से लेकर सबकुछ!

Apple WWDC 2023: एपल ने वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट विजन प्रो (Vision Pro) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस प्रोडक्ट को वर्ल्डवाइड डेवलपर्स...

Twitter की नई CEO लिंडा याकारिनो ने संभाला कामकाज, इनके बारे में जानें अहम 10 बातें

Twitter New CEO Linda Yaccarino: एलन मस्क के बाद आखिरकार ट्विटर की कमान संभालने के लिए लिंडा याकारिनो आ चुकी हैं। इन्हें ट्विटर के...

Kajal Aggarwal Looks: हर ओकेजन के लिए परफेक्ट हैं काजल अग्रवाल के एलिगेंट लुक, देखें तस्वीरें

Kajal Aggarwal Looks: साउथ की फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपनी एक्टिंग के साथ अपनी ब्यूटी के लिए भी चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version