TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

108MP कैमरा, 16GB रैम के साथ OnePlus Nord CE 3 Lite 5G भारत में लॉन्च, कीमत 20 हजार से भी कम

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Launch Price India: पिछले कई दिनों से सुर्खियों में रहने के बाद वनप्लस के धाकड़ स्मार्टफोन नोर्ड सीई 3 लाइट की भारत में एंट्री हो गई है। इस फोन को मार्केट में पहले से मौजूद नोर्ड सीई 2 लाइट के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। कंपनी […]

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Launch Price India: पिछले कई दिनों से सुर्खियों में रहने के बाद वनप्लस के धाकड़ स्मार्टफोन नोर्ड सीई 3 लाइट की भारत में एंट्री हो गई है। इस फोन को मार्केट में पहले से मौजूद नोर्ड सीई 2 लाइट के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। कंपनी ने नोर्ड सीई 3 लाइट के साथ नॉर्ड बड्स 2 टीडब्ल्यूएस ईयरफोन को भी लॉन्च किया गया है। चलिए वनप्लस के नए फोन Nord CE 3 Lite के बारे में जानते हैं सब कुछ...

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: भारत में क्या है कीमत?

ब्रांड ने नोर्ड सीई 3 लाइट को 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB वेरिएंट में पेश किया है। जिसकी कीमत क्रमशः 19,999 रुपये और 21,999 रुपये रखी गई है। फोन सेल के लिए 11 अप्रैल से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर उपलब्ध होगा। फोन को खरीदने के लिए आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये की तत्काल छूट मिलेगी।
अभी पढ़ें - Redmi Note 12 Turbo की बिक्री इस दिन से फिर होगी शुरू, पहली सेल में खरीदने के लिए टूट पड़े थे लोग

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन में 6.72 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.4 प्रतिशत, 391 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 120Hz का डायनामिक रिफ्रेश रेट है। साथ ही डिस्प्ले 240Hz टच सैंपल रेट और 680 nits पीक ब्राइटनेस डिलीवर करता है। स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। बेहतर ऑडियो अनुभव प्रदान करने के लिए वनप्लस नोर्ड सीई लाइट में डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। हुड के तहत, वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट एक स्नैपड्रैगन 695 SoC से लैस है और यह 8GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। इसे 128GB और 256GB स्टोरेज विकल्पों में पेश किया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अभी पढ़ें - iQOO Neo 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स लीक, जानें बाजार में कब तक देगा दस्तक

कैमरा (OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Camera)

कैमरे की जहां तक बात है तो कंपनी ने इस फोन के रियर में तीन कैमरे देती है। जिसमें 108MP का प्राइमरी लेंस, 2MP का डेप्थ लेंस और 2MP का मैक्रो यूनिट शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट में 5जी, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5 एमएम जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। हैंडसेट आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर आधारित ऑक्सीजन ओएस 13.1 पर काम करता है। कंपनी दो साल का गारंटीड ओएस और तीन साल का सिक्योरिटी अपडेट देगी।
अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.