OnePlus Nord CE 3: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन और एक ईयरबड्स की जोड़ी लॉन्च किए हैं। इनमें नोर्ड सीई 3 और वनप्लस नोर्ड 3 स्मार्टफोन और वनप्लस नोर्ड बड्स 2आर टीडब्ल्यूएस इयरफोन शामिल है। यहां वनप्लस नोर्ड सीई 3 के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत सहित सभी जानकारी दिए गए हैं।
OnePlus Nord CE 3: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
वनप्लस के इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट के साथ फ्लैट 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले के चारों किनारों पर पतले बेजेल्स हैं। पैनल 1080 x 2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन, 20:9 रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। इसमें 2160Hz PWM डिमिंग भी है। इसके अतिरिक्त, डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
नोर्ड CE 3 में हुड के नीचे स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर है। यह एक 6 nm ऑक्टा-कोर CPU है जिसमें 2.7GHz पर कैप्ड एक हाई-परफॉर्मेंस ARM Cortex-A78 कोर है। चिप को 128GB या 256GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB या 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ेंः 120Hz डिस्प्ले, 16GB तक रैम, डाइमेंशन 9000 SoC के साथ OnePlus Nord 3 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत
कैमरे की बात करें तो, वनप्लस के इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा है। अन्य दो कैमरों में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 2MP मैक्रो शूटर है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है।
हैंडसेट को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट ऑक्सीजन ओएस 13.1 के साथ एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम कर चलता है।
OnePlus Nord CE 3: कीमत और उपलब्धता
ब्रांड ने वनप्लस नोर्ड सीई 3 को भारत में दो वेरिएंट में पेश किया है। इसमें 8GB+128GB बेस वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। यह ग्रे शिमर और एक्वा सर्ज कलर ऑप्शन में आता है और ग्राहक इसे वनप्लस की आधिकारिक साइट और अमेजन के माध्यम से खरीद सकेंगे। हालांकि, अभी इसकी बिक्री शुरू होने की सटीक तारीख की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन, कंपनी ने कहा है कि Nord CE 3 अगस्त में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।