Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

120Hz डिस्प्ले, 16GB तक रैम, डाइमेंशन 9000 SoC के साथ OnePlus Nord 3 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत

OnePlus Nord 3 5G: वनप्लस ने बीते दिन 5 जुलाई को अपना नॉर्ड समर लॉन्च इवेंट आयोजित किया। इस इवेंट में कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए। इनमें वनप्लस नॉर्ड 3 5जी और नॉर्ड 3 सीई 5जी स्मार्टफोन और वनप्लस नोर्ड बड्स 2आर टीडब्ल्यूएस इयरफोन शामिल हैं। नॉर्ड 3 पिछले साल के नोर्ड 2 के […]

OnePlus Nord 3 5G

OnePlus Nord 3 5G: वनप्लस ने बीते दिन 5 जुलाई को अपना नॉर्ड समर लॉन्च इवेंट आयोजित किया। इस इवेंट में कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए। इनमें वनप्लस नॉर्ड 3 5जी और नॉर्ड 3 सीई 5जी स्मार्टफोन और वनप्लस नोर्ड बड्स 2आर टीडब्ल्यूएस इयरफोन शामिल हैं। नॉर्ड 3 पिछले साल के नोर्ड 2 के सक्सेसर के रूप में आता है। नीचे वनप्लस नोर्ड 3 5जी के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी दी गई है।

OnePlus Nord 3 5G: कीमत, ऑफर और उपलब्धता

वनप्लस ने नोर्ड 3 5जी स्मार्टफोन को भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इसमें इसके 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है जबकि 16GB + 256GB विकल्प की कीमत 37,999 रुपये है। स्मार्टफोन 15 जुलाई से अमेजन, वनप्लस वेबसाइट और एक्सपीरियंस स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

ऑफर की बात करें तो, चुनिंदा बैंक ग्राहक 15 से 25 जुलाई के बीच डेबिट और क्रेडिट कार्ड लेनदेन के माध्यम से 1,000 रुपये की तत्काल छूट के पात्र होंगे। ब्रांड नॉर्ड 3 5जी खरीदने वाले ग्राहकों को मुफ्त नॉर्ड बड्स भी दे रहा है और यह केवल स्टॉक खत्म होने तक वैध है। इसके अतिरिक्त, JioPlus यूजर्स के लिए एडिशनल बेनिफिट और स्विगी, Ajio और अन्य के कूपन भी हैं।

यह भी पढ़ेंः 7 जुलाई के लॉन्च से पहले Tecno Camon 20 Premier 5G की कीमत लीक, स्पेसिफिकेशन्स की भी पुष्टि

OnePlus Nord 3 5G: के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

वनप्लस के इस नए 5G स्मार्टफोन 6.73-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो सेंटर-एलाइन पंच-होल कटआउट के साथ आता है। यह डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन, 1,450 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। डिवाइस TurboRAW और 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट पैक करता है।

साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस इस स्मार्टफोन 5,000mAh की बड़ी बैटरी पैक मिलती है, जो 80W VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

यह भी पढ़ेंः Oppo A78 4G गीकबेंच पर लीस्ट, 7 जुलाई को हो सकता है लॉन्च

कैमरे के मोर्चे पर, वनप्लस नोर्ड 3 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP OIS-असिस्टेड Sony IMX890 मेन सेंसर है जिसे 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो यूनिट के साथ जोड़ा गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर है।

हुड के तहत, वनप्लस नॉर्ड 3 5जी मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 प्रोसेसर से लैस है। इसमें वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ 16GB तक LPDDR5 रैम है। इसमें 256GB की इंटरनल स्टोरेज है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन डॉल्बी एटमॉस, एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, आईआर ब्लास्टर और एनएफसी के साथ स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है।

First published on: Jul 06, 2023 09:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.