OnePlus Ace 2V: युवाओं के दिलों पर पर राज करने वाला वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन वनप्लस Ace 2V को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी इस फोन को को कल यानी 7 मार्च को लॉन्च करेगी। ऐसे में अगर आप एक नया 5जी स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो कल तक वेट कर लीजिए। फोन 64 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरे के साथ 16 जीबी तक रैम, बड़ा डिस्प्ले और दमदार बैटरी के साथ आएगा। आइये जानते हैं लॉन्च इवेंट और फोन की खासियतों के बारे में…
यहां देख सकेंगे लॉन्च इवेंट
आपको बता दें कि कंपनी OnePlus Ace 2V को कल यानी 7 मार्च को चीन में लॉन्च करेगी। इवेंट को वनप्लस के ऑफिशियल वीबो हैंडल पर स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। डिवाइस दो कलर ऑप्शन- ग्रीन और ब्लैक कलर में आएगा।
ये भी पढ़ेंः इंफिनिक्स के इस फोन को मात्र 549 रुपये में बनाएं अपना! 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी से है लैस
हालांकि, कंपनी ने ये खुलासा नहीं किया है कि इस स्मार्टफोन को वैश्विक बाजार में कब लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, हाल की रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि OnePlus Ace 2V को वैश्विक बाजार में OnePlus Nord 3 के रूप में रीब्रांड किया जाएगा। Nord 3 के इस साल जुलाई में डेब्यू करने की उम्मीद है। अब आइये इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं…
OnePlus Ace 2V के बेसिक स्पेसिफिकेशन
वनप्लस ऐस 2 वी में 6.74-इंच सेंटर-एलाइन्ड पंच-होल OLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 1.5K रेजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1,450 निट्स पीक ब्राइटनेस और एचडीआर 10+ सपोर्ट के साथ आएगा। स्मार्टफोन में फ्लैट एल्युमिनियम साइड रेल्स और ग्लास बैक के साथ थोड़ा कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर होगा। बैक पैनल पर एक अलर्ट स्लाइडर और दो पारंपरिक कैमरा रिंग हैं।
ये भी पढ़ेंः सस्ते में ले आइये 50 मेगापिक्सल कैमरा वाला धांसू स्मार्टफोन, अमेजन पर मिल रहा भारी छूट
कैमरा और बैटरी
कैमरे की जहां तक बात है तो कहा जा रहा है कि इसमें फोटोग्राफी के लिए तीन कैमरे दिए जाएंगे। जिसमें OIS के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल होगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल में वनप्लस के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें इस अपकमिंग फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
ये भी पढ़ेंः मात्र 449 रुपये में खरीदें वीवो का ये धाकड़ 5जी फोन! कैमरा के साथ-साथ बैटरी भी है दमदार
हुड के तहत, वनप्लस ऐस 2 वी 12GB और 16GB LPDDR5x रैम ऑप्शन और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके साथ ही यह धांसू स्मार्टफोन कई अन्य फीचर्स से लैस होगा।