OnePlus 5G Phone: ऐपल की होगी छूट्टी, वनप्लस लॉन्च करने वाला है धांसू स्मार्टफोन
OnePlus 5G Phone
OnePlus 5G Phone: अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और चाहते हैं कि उस फोन का कैमरा ऐपल जैसा हो तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है। यहां हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताएंगे जिसके आगे ऐपल जैसे ब्रांड के फोन भी नहीं टिक पाएंगे। जी हां.. ये सच है। दिग्गज मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वनप्लस बाजार में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। यह फोन शानदार फीचर्स से लैस है।
वनप्लस लॉन्च करेगा अपना ये स्मार्टफोन (OnePlus 5G Phone)
दरअसल, हम यहां वनप्लस के जिस धांसू स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं वह OnePlus Ace 2 5G है। कंपनी इस फोन को बजज रेंज में पेश करेगी। इस स्मार्टफोन में कई दमदार फीचर्स मौजूद है। चलिए विस्तार से जान लेते हैं इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत समेत लॉन्चिंग डेट के बारे में...
और पढ़िए –Electric Scooter: इस नई कंपनी ने किया कमाल, दिसंबर में बेच दिए 10000 इलेक्ट्रिक स्कूटर
वनप्लस Ace 2 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
इस स्मार्टफोन में आपको 6.7-Inch AMOLED फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसके साथ ही डिस्प्ले को सुरक्षित करने के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 7 प्रोटेक्शन दिया गया है। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 का दमदार प्रोसेसर दिया गया है। वनप्लस का यह दमदार फोन Android 13 पर काम करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको एक साल तक अपडेट मिलते रहेंगे। कंपनी इस स्मार्टफोन को 8GB/12GB/16GB रैम के साथ तीन ऑप्शन में पेश करेगा। वहीं इसमें 128GB/256GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Tecno Phantom X2 5G की प्री बुकिंग शुरू, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस के इस फोन के कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको 50MP 8MP और 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यानी यह धांसू फोन फोटोग्राफी के लिए एकदम शानदार होने वाला है। ऐसे में अगर आप फोटोग्राफी करने के शौकीन हैं, तो आपके लिए यह फोन एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
वहीं, बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी है। जिसे आप 100W कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से कुछ ही मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं।
इस फोन की कीमत और लॉन्चिंग डेट (OnePlus Ace 2 Price)
कीमत की बात करें तो कंपनी इस फोन को बजट स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च करने वाली है। इस धांसू फोन की अनुमानित कीमत 21999 रुपये तक हो सकती है। वहीं लॉन्चिंग डेट की बात करें तो कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को फरवरी 2023 में पेश कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में खुलासा नहीं की है।
और पढ़िए – टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.