OnePlus 11R: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 11R को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को मंगलवार, 7 फरवरी को Cloud 11 इवेंट के दौरान पेश किया। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 6.74-इंच फुल-एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही फोन धांसू फीचर्स से लैस है। चलिए इस स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं सबकुछ…
वनप्लस 11R के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 6.74-इंच का FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2772×1240 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 1450 nits है। डिस्प्ले 100 प्रतिशत DCI P3 कलर गैमट, 1440Hz हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की मोटाई 8.7 mm और वजन 204 ग्राम है। हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC पर रन करता है, जिसे 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज से जोड़ा गया है।
ये भी पढ़ें: टेक्नो लॉन्च करेगा अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें खासियत
कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। जिनमें 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W फ्लैश फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और जीपीएस जैसे सपोर्ट दिए गए हैं। अब आइये इस धांसू स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में जान लेते हैं।
ये भी पढ़ें: Redmi Note 12 5G को 1000 रुपये में खरीदने का मौका! जानें स्पेसिफिकेशन्स-फीचर्स
OnePlus 11R की कीमत और उपलब्धता
वनप्लस ने अपने इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। जिसमें 8GB + 256GB की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं, 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- सोनिक ब्लैक और गैलेटिक सिल्वर में पेश किया है। हैंडसेट 28 फरवरी को अमेजन, वनप्लस वेबसाइट और देश भर के रिटेल स्टोर्स के जरिए सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं यूजर्स 21 फरवरी से फोन का प्री-ऑर्डर कर सकेंगे।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें