Nothing Phone 2: पिछले हफ्ते भारतीय सहित वैश्विक बाजारों में नथिंग फोन 2 को लॉन्च किया गया था। अब, यह डिवाइस भारत में 21 जुलाई से ओपन सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। डिवाइस पावरफुल प्रोसेसर, बैटरी और दमदार कैमरा के साथ आता है। चलिए इसकी कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं…
Nothing Phone 2: कीमत, ऑफर और उपलब्धता
नथिंग फोन 2 भारतीय बाजार में ओपन सेल के लिए 21 जुलाई से उपलब्ध हो रहा है। डिवाइस को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने फोन 2 को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इसमें बेस वेरिएंट (8GB + 128GB) की कीमत 44,999 रुपये है। 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,999 रुपये है। भारत में सबसे ज्यादा 12GB रैम + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 54,999 रुपये है।
ऑफर की जहां तक बात है तो, ग्राहक एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर के डिवाइस की कीमत 3000 रुपये तक और कम कर सकते हैं। यह ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में आता है।
ऐसे हैं Nothing Phone 2 के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, नथिंग फोन 2 में 6.7-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 1080 x 2412 रेजॉल्यूशन और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।
यह भी पढ़ेंः 25 जुलाई को लॉन्च होगा OPPO K11, जानें स्पेसिफिकेशन्स
हुड के तहत, डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC प्रोसेसर है जिसे LPDDR5 रैम और USF 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा, फोन को पावर देने के लिए 4,700mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 33W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरे के मोर्चे पर, नथिंग फोन 2 में OIS और इन-सेंसर जूम के साथ 50MP Sony IMX890 मेन सेंसर है। इसके अतिरिक्त, सैमसंग JN1 सेंसर के साथ एक 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में EIS के साथ 32MP Sony IMX615 फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। यह एंड्रॉयड 13 पर आधारित नथिंग ओएस 2.0 पर चलता है।