Samsung और OPPO को टक्कर देने के लिए Motorola ने भारत में पेश किया दो Foldable Phone, जानें कीमत-खासियत
Motorola Razr 40, Motorola Razr 40 Ultra Launch Price In India: मोटोरोला ने भारत में एक साथ दो फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ये दोनों फोन Motorola Razr 40, Motorola Razr 40 Ultra है, जो क्रमशः स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 और स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यहां दोनों फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की डिलेल्स है।
Motorola Razr 40
मोटो रेजर 40 में FHD+ रिजॉल्यूशन वाली समान 6.9-इंच LTPO AMOLED स्क्रीन है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। इसके अलावा, वेनिला मॉडल पर कवर स्क्रीन बहुत छोटी है, जिसकी साइज 1.5 इंच है जो 194 x 368 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। डिवाइस को IP52 वाटर-रिपेलेंट रेटिंग मिलती है।
तस्वीरें क्लिक करने के लिए, OIS के साथ 64MP का मुख्य कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर है। फ्रंट-फेसिंग सेंसर वही 32MP वाला है। मोटोरोला रेजर 40 स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है। फ्लिप फोन में 30W वायर्ड और 8W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200mAh की बड़ी बैटरी यूनिट है।
Motorola Razr 40 Ultra
मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा में FHD+ रेजोल्यूशन, 165Hz रिफ्रेश रेट, 1,400 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR10+ के लिए सपोर्ट के साथ 6.79-इंच का मेन pOLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 3.6 इंच के कवर डिस्प्ले है। सेकेंडरी डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है और इसे गोरिल्ला ग्लास 7 प्रोटेक्शन मिलता है।
कैमरे की बात करें तो मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा में OIS सपोर्ट के साथ 12MP का मेन सेंसर है जिसे 13MP अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो लेंस के साथ जोड़ा गया है। सेल्फी के लिए आपको फ्रंट में 32MP का शूटर मिलता है।
यह भी पढ़ेंः Samsung Galaxy M34 5G भारत में 7 जुलाई को होगा लॉन्च, जानें कीमत-स्पेसिफिकेशन्स
डिवाइस स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे जिसे 12GB रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,800mAh की पावरफुल बैटरी है। यह एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें IP52 स्प्लैश-रेजिस्टेंस रेटिंग है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर स्मार्टफोन 5जी, वाईफाई-6ई, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी-सी पोर्ट और एनएफसी ऑफर करता है।
Motorola Razr 40 Ultra, Motorola Razr 40: कीमत, ऑफर और और उपलब्धता
मोटोरोला रेजर 40 की कीमत भारत में 89,999 रुपये रखी गई है, जबकि वेनिला रेजर 40 की कीमत 59,999 रुपये है। हालांकि, आप बैंक ऑफर का लाभ लेकर डिवाइस पर 7,000 रुपये तक की तत्काल छूट/कैशबैक का भी लाभ उठा सकते हैं, जिससे डिवाइस की प्रभावी कीमत क्रमशः 82,999 रुपये और 54,999 रुपये हो जाएगी।
यह भी पढ़ेंः Oppo Reno 10 series के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि, जानें लॉन्च डेट
दोनों फोन भारत में अमेजन के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। दोनों फोन के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और मोटोरोला 15 जुलाई को दोनों फोन की शिपिंग शुरू कर देगा।
Samsung Galaxy Z Flip 4, Oppo Find N2 Flip
मोटोरोला का ये दोनों फोन भारत में पहले से मौजूद सैमसंग और ओप्पो के फोल्डेबल फोन को टक्कर देगा। बता दें कि, मार्केट में पहले से सैमसंग का Samsung Galaxy Z Flip 4 फोल्डेबल फोन और ओप्पो का Oppo Find N2 Flip फोन मौजूद है, जिसे ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.