TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Motorola Razr 40 और Razr 40 Ultra भारत में बिक्री के लिए इन स्टोर्स पर होगा उपलब्ध, जानें फीचर्स

Motorola Razr 40, Razr 40 Ultra: मोटोरोला भारत में अपनी रेजर 40 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इस लाइनप में दो मॉडल मोटोरोला रेजर 40 और रेजर 40 अल्ट्रा शामिल होंगे। लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी रेजर 40 अल्ट्रा सबसे पहले लॉन्च कर सकती है। रेजर 40 अल्ट्रा के लिए टीजर भी […]

Motorola Razr 40, Razr 40 Ultra: मोटोरोला भारत में अपनी रेजर 40 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इस लाइनप में दो मॉडल मोटोरोला रेजर 40 और रेजर 40 अल्ट्रा शामिल होंगे। लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी रेजर 40 अल्ट्रा सबसे पहले लॉन्च कर सकती है। रेजर 40 अल्ट्रा के लिए टीजर भी लाइव हो गए हैं। पिछले हफ्ते, मोटोरोला ने चीन और अमेरिका में रेजर 40 सीरीज को लॉन्च किया था। लाइनअप में रेजर 40 और रेजर 40 अल्ट्रा नामक दो मॉडल शामिल हैं। अब, आज यानी 6 जून को ब्रांड ने एक टीजर जारी कर खुलासा किया कि ये दो क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होंगे। इसके साथ ही कंपनी ने ये कंफर्म की है कि फोन्स बिक्री के लिए Amazon.in, Motorola.in, Reliance Digital स्टोर्स और देश भर के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।

Motorola Razr 40 Ultra: स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 1-165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का FHD+ इंटरनल फोल्डेबल LTPO pOLED स्क्रीन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ बड़ी 3.6 इंच FHD+ आउटर pOLED स्क्रीन है। यह स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा संचालित है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12MP का मेन कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह भी पढ़ेंः 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ Samsung Galaxy F54 5G भारत में लॉन्च, 108MP कैमरा से है लैस  फोन में 33W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3800mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। जो वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। रेजर 40 अल्ट्रा पहले से ही यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह सबसे पहले चीन में 5 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ था। अब, अमेरिका और कनाडा में 23 जून से बिक्री शुरू होगी।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.