TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

MOTOROLA Edge 40 की फिर से शुरू हो रही है सेल, जानिए कब और क्या हैं ऑफर्स?

MOTOROLA Edge 40 Sale Date in India: पिछले महीने मोटोरोला ने अपना एज 40 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था, जिसे 30 हजार रुपये से कम कीमत का बेस्ट 5जी स्मार्टफोन कहा जा रहा है। लॉन्च के साथ ही फोन प्री-बुक के लिए उपलब्ध किया गया था, जिसके कुछ दिन बाद फोन को बिक्री के […]

MOTOROLA Edge 40 Sale Date in India: पिछले महीने मोटोरोला ने अपना एज 40 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था, जिसे 30 हजार रुपये से कम कीमत का बेस्ट 5जी स्मार्टफोन कहा जा रहा है। लॉन्च के साथ ही फोन प्री-बुक के लिए उपलब्ध किया गया था, जिसके कुछ दिन बाद फोन को बिक्री के लिए उपलब्ध किया गया। हालांकि, कुछ समय बाद मोटोरोला एज 40 की सेल एंड कर दी गई। वहीं, अब फोन को जल्द ही बिक्री के लिए फिर से उपलब्ध किया जा रहा है। आइए मोटोरोला एज 40 5जी की सेल डेट, कीमत और खासियत जानते हैं।
MOTOROLA Edge 40 Sale Date & Availability 
मोटोरोला एज 40 5जी की फिर से सेल शुरू होने जा रही है। कंपनी की ओर से ऐलान कर दिया गया है कि फोन को 14 जून 2023 से खरीदने के लिए उपलब्ध किया जाएगा। फ्लिपकार्ट के माध्यम से मोटोरोला एज 40 5जी की बिक्री शुरू होगी।

Motorola Edge 40 Price in India

मोटोरोला एज 30 का उत्तराधिकारी मोटोरोला एज 40 सिंगल वेरिएंट में भारत में उपलब्ध है। इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है, लेकिन 27,999 रुपये में फोन को बिक्री के लिए उपलब्ध किया गया जाएगा।
MOTOROLA Edge 40 Key Specifications
  • डिस्प्ले- 6.55 इंच का फुल-एचडी+ पोलेड डिस्प्ले।
  • प्रोसेसर- ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 5G SoC
  • रैम- 8GB
  • स्टोरेज- 256GB
  • कैमरा- 50 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल
  • फ्रंट कैमरा- 32 मेगापिक्सल
  • बैटरी- 4400mAh
  • चार्जिंग सपोर्ट- 68W टर्बोपावर वायर्ड
ये भी पढ़ेंः Vivo T2 5G पर सबसे धांसू ऑफर, ऐसे सिर्फ 799 में खरीदने का मौका!

Motorola Edge 40 Sale Offers

फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू होने से पहले MOTO Edge 40 पर मिलने वाले ऑफर्स लाइव हैं। फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग के मुताबिक फोन पर अलग-अलग कार्ड ऑफर्स हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक मिलेगा। जबकि, विशेष कीमत अतिरिक्त ₹5000 की छूट कीमत में कैशबैक या कूपन के साथ प्राप्त हो सकती है। इसके अलावा फोन पर एक्सचेंज छूट के अलावा अन्य बैंक कार्ड ऑफर्स भी उपलब्ध हो सकते हैं, जिसका पता सेल के लाइव होने के बाद चल सकता है। ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.