Motorola Edge 30 Smartphone: अगर आपका बजट 25 हजार रुपये के आस-पास है और एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके Motorola Edge 30 एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ कई दमदार फीचर्स उपलब्ध हैं। सबसे खास बात मोटोरोला का यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बंपर ऑफर के साथ उपलब्ध है।
Motorola Edge 30 को सस्ते में खरीदें
8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले मोटोरोला के इस फोन का MRP 34,999 रुपये है। लेकिन अभी इसे फ्लिपकार्ट पर 28 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 24,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन पर आपको 24,050 रुपये तक का भारी-भरकम एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है।
नोटः ध्यान रखें कि एक्सचेंज में मिलने वाला एडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा।
Motorola Edge 30 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
मोटोरोला के इस 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन और 144Hz के रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। यह स्नैपड्रैगन 778G+ 5G चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 8 जीबी तक की LPDDR5 रैम और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ेंः Google Pixel 7 पर 38 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, जल्द खरीदने
कैमरे के मोर्चे पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
डिवाइस 4020 mAh की बैटरी के साथ आता है जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट एंड्रॉयड 12 पर काम करता है।