Motorola e32s 5G: अगर आप एक नया 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला एक पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इस अपकमिंग फोन का नाम मोटोरोला e32s 5G है। यह 5000 mAh की बैटरी से लैस होगा और इसे लेकर कहा जा रहा है 40 घंटे तक का बैटरी बैकअप प्रदान करेगा। चलिए इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोटोरोला के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसका रिफ्रेश रेट 90hz है। यह एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। साथ ही कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को दमदार प्रोसेसर के साथ पेश कर सकती है जो 8 जीबी की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज से जुड़ा हो सकता है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का भी सपोर्ट मिलने की संभावना है, जिसकी मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः HTC U23 Pro लगभग 46,925 रुपये में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध, जानें खासियत
अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिल सकती है जो 15W की सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। सबसे खास बात रिपोर्ट्स के अनुसार मोटोरोला e32s 5G में फोटोग्राफी के लिए 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है। यानी ये फोन उन ग्राहकों के लिए बेस्ट होने वाला है, जो फोटोग्राफी के शौकीन रखते हैं।
Motorola e32s 5G: क्या होगी कीमत?
जहां तक कीमत की बात है तो ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर अभी Motorola e32s 5G की कीमत और लॉन्च डेट का खुलासा किया है। लेकिन मार्केट में मोटोरोला e32s 4G वेरिएंट 10 हजार रुपये से कम कीमत में उपलब्ध है।