Motorcycle chain sprocket: मोटरसाइकिल आजकल हर घर की जरूरत बन चुकी है। अगर हम इसकी समय से सर्विस कराएं और इसके पार्ट्स का ध्यान रखें तो यह न केवल बढ़िया माइलेज देगी बल्कि इसकी सर्विस पर भी कम पैसे खर्च होंगे। हर मोटरसाइकिल में चेन स्पॉकेट (chain sprocket) होता है, जो इसके पहियों को आगे बढ़ने में मदद करता है। हमें इसका ध्यान रखना चाहिए। समय -समय पर इसकी सफाई भी जरूरी है वरना इसके खराब होने का खतरा बना रहता है।
यह भी पढ़ें : जानें कब लॉन्च होगी धांसू बाइक Bajaj Triumph 350?, मिलेगी 130 km/h की टॉप स्पीड और शानदार फीचर्स
चेन स्पॉकेट की लाइफ 10 से 15 हजार किलोमीटर तक की होती है
जानकारी के अनुसार चेन स्पॉकेट की लाइफ 10 से 15 हजार किलोमीटर तक की होती है। हालांकि ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप बाइक को कैसे चलाते हैं और उसकी सर्विस सही समय पर करवाते हैं या नहीं। हमें एक महीने में एक बार चेन स्पॉकेट जरूर साफ करनी चाहिए। चेन स्पॉकेट खराब होने पर चेन का स्लिप होने, इसमें से आवाज आने लग जाती है।
चेन स्पॉकेट की कीमत 1500 रुपये
चेन स्पॉकेट बाजार में 1500 रुपये से शुरू हो जाते हैं। दरअसल, बाइक चलते हुए चेन स्पॉकेट पर मिट्टी जम जाती है। इस पर पहले से ग्रीस लगी होने के कारण सड़क पर चलते हुए इसमें गंदगी चिपक जाती है। हमें समय-समय पर इसी की सफाई करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : जानें इंडिया में कब लॉन्च होगी धाकड़ बाइक BMW R 1300 GS, देती है 140 kmph की टॉप स्पीड, जानें फीचर्स
पूरी तरह इसके सूखने के बाद इस पर एक बार फिर ग्रीस एप्लाई कर दें
चेन स्पॉकेट को साफ करने का तरीका बेहद आसान है। पहले चेन कवर को खोलें लें। फिर घर में पुराना टूथ ब्रश और साबुन के पानी की मदद से चेन स्पॉकेट को धीरे-धीरे साफ कर लें। पुराना ग्रीज हटाकर चेन स्पॉकेट को कपड़े से पौंछ कर सूखाएं। पूरी तरह इसके सूखने के बाद इस पर एक बार फिर ग्रीस एप्लाई कर दें।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें