Motorola Phone: बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में शुमार मोटोरोला अपने प्रीमियम स्मार्टफोन मोटो रेजर का नया वेरिएंट Moto Razr 2023 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस अपकमिंग फोन को पिछले साल लॉन्च किए गए Moto Razr 2022 के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले मोटो रेजर 2023 के स्पेसिफिकेशन्स सहित लॉन्चिंग डेट लीक हो गए हैं। तो आइये इस फोन पर डालते हैं एक नजर…
Moto Razr 2023 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स (Upcoming Motorola Phone)
हालांकि, कंपनी की ओर से मोटो रेजर 2023 के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन में 144Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दे सकती है। इसके अलावा फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन चिपसेट दिया जा सकता है। पिछले साल वाले मोटो रेजर में भी ये फीचर मौजूद थे। ऐसे में माना जा रहा है कि इस नए अपकमिंग फोन में मोटो रेजर 2022 के समान फीचर्स देखने को मिलेंगे। लीक के अनुसार कंपनी इस फोन को 1 जून को लॉन्च करेगी।
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 5G पर 54,000 रुपये तक का भारी-भरकम डिस्काउंट, अमेजन से जल्द खरीदें
ऐसे हैं Moto Razr 2022 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
जैसा कि हमने बताया मोटोरोला ने मोटो रेजर 2022 फोन को पिछले साल लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन और 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। इसके अलावा फोन में 2.7 इंच का एक सेकंडरी pOLED डिस्प्ले भी मिलता है। मोटोरोला का यह डिवाइस 16 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट दिया गया है।
ये भी पढ़ें: तहलका मचाने आ रहा शाओमी का धाकड़ स्मार्टफोन, 8GB रैम से होगा लैस
Moto Razr 2022 के कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात की जाए तो फोटोग्राफी के मोटो रेजर 2022 में 50 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी कैमरा और एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी की ओर से इस फोन (Motorola Phone) में 3500mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।