Moto G13 Bumper Offer: फ्लिपकार्ट पर चल रही इलेक्ट्रॉनिक्स डेज सेल की आज (29 मई) आखिरी तारीख है। सेल में मोटोरोला के धांसू स्मार्टफोन Moto G13 को बंपर ऑफर के साथ बेचा जा रहा है। ऐसे में अगर आप 10 हजार रुपये से कम एक नया फोन लेना चाहते हैं तो मोटो जी 13 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। डिवाइस 50 मेगापिक्सल के कैमरा और 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है। चलिए फोन पर मिल रहे ऑफर और इसके खासियतों पर एक नजर डालते हैं…
Moto G13 को ऐसे सस्ते में खरीदें
4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की MRP 13,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट सेल के दौरान इसे 28% डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इतना ही नहीं फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जिसका लाभ लेकर फोन की कीमत को और कम की जा सकती है।
बैंक ऑफर की जहां तक बात है तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के कार्ड से EMI लेनदेन पर 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही ग्राहक अपने पुराने फोन को बदलकर एक्सचेंज ऑफर के तहत 8,900 रुपये तक की भारी-भरकम छूट प्राप्त कर सकते हैं। यानी दोनों ऑफर के लाभ लेने के बाद फोन की कीमत घटकर महज 999 रुपये रह जाएगी।
हालांकि, ग्राहकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज ऑफर पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है।
ये भी पढ़ेंः 8GB रैम और 5,000mAh बैटरी के साथ Vivo Y78 5G लॉन्च, जानें फीचर्स
ऐसे हैं स्पेसिफिकेशन्स
मोटो जी 13 में 6.5 इंच का IPS LCD पैनल देखने को मिलता है। यह डिस्प्ले 720×1650 पिक्सल रेजॉलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसे 4जीबी रैम और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इस मोटोरोला फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह हैंडसेट आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड My UX पर काम करता है।