Moto E13: मोटोरोला ने बुधवार को अपने नए किफायती स्मार्टफोन के लॉन्च की घोषणा की है। जिसका नाम ‘मोटो ई 13’ है। मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन को 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया है। चलिए जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में…
Moto E13 के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
कंपनी ने एक बयान में कहा कि नया ‘मोटो ई 13’ दो वेरिएंट- 2जीबी+64जीबी और 4जीबी+64जीबी में आता है, जिनकी कीमत क्रमश: 6,999 रुपये और 7,999 रुपये है। इसके साथ ही फोन तीन कलर ऑप्शन- कॉस्मिक ब्लैक, ऑरोरा ग्रीन और क्रीमी व्हाइट में उपलब्ध होगा। आप मोटोरोला के इस नए फोन को 15 फरवरी से फ्लिपकार्ट और motorola.in से खरीद सकेंगे।
ये भी पढ़ें: 3 कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ OnePlus 11 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
नया स्मार्टफोन UNISOC T606 ऑक्टा कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है। वहीं फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ के साथ आता है। दावा है कि यह स्मार्टफोन एक बार फुल चार्ज होने के बाद 36 घंटे से अधिक समय तक चलती है।
इसमें 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले भी है और यह उपयोगकर्ताओं को डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के साथ “बहुआयामी ऑडियो-विजुअल अनुभव” प्रदान करता है।
ये भी पढ़ें: 100W फ्लैश फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ OnePlus 11R भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
“मोटो ई 13 में डुअल-बैंड वाई-फाई (5GHz और 2.4Ghz) का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही इसमें यूएसबी टाइप-सी 2.0 कनेक्टर और ब्लूटूथ 5.0 वायरलेस टेक्नोलॉजी की सुविधा मिलती है।
मोटो ई 13 के कैमरा
कैमरे की बात की जाए तो यह डिवाइस 13MP आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-पावर्ड कैमरा सिस्टम मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डायमेंशन की बात करें तो 8.47mm पतला और इसका वजन 179.5 ग्राम है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें