Mercedes Benz G Class G400d: मर्सिडीज ने लंबे इंतजार के बाद अपनी नई एसयूवी Mercedes Benz G Class G400d लॉन्च कर दी है। फिलहाल यह केवल डीजल वेरिएंट में पेश की गई है। यह शुरुआती कीमत 2.5 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।
एक्सटीरियर के 25 ऑप्शन ऑफर होंगे
जानकारी के अनुसार सइ धाकड़ एसयूवी की बिक्री AMG Line और खासतौर पर इंडिया के लिए डेवलप किए गए Adventure Edition के तहत होगी। Mercedes-Benz G-Class G400d में एक्सटीरियर के 25 ऑप्शन ऑफर होंगे। इसके अलावा इसमें चार बिलकुल एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं।
241 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 20 इंच के अलॉय व्हील
Mercedes G Class G400d में 241 mm का शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेता है, जो राइडर को बेहद आरामदायक सफर का अहसास देगा। अट्रैक्टिव लुक्स के लिए इस दमदार कार में 20 इंच के अलॉय व्हीलदिए गए हैं। इसके धांसू सस्पेंशन सड़कों पर स्मूथ राइड देते हैं।
3.0 लीटर का धाकड़ डीजल इंजन
Mercedes-Benz G-Class G400d में 3.0 लीटर का धाकड़ इंजन दिया गया है। इसमें जानदार 6 सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन है। कार में Burmester सराउंड साउंड सिस्टम, स्लाइडिंग सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, वाइडस्क्रीन कॉकपिट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
टेलगेट पर फुल-साइज स्पेयर व्हील मिलेगा
इस नई कार में टेलगेट पर फुल-साइज स्पेयर व्हील दिया गया है। इसमें लोगो के साथ डोर हैंडल, Nappa लेदर में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। इसका धाकड़ इंजन नैनोस्लाइड सिलेंडर बैरल के साथ आता है जो Mercedes-AMG Formula 1 टीम में इस्तेमाल होता है। इसमें 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेगा।