Mercedes AMG SL 55 Roadster: मर्सिडीज ने अपनी धाकड़ कार एएमजी एसएल 55 रोडस्टर को लॉन्च कर दिया है। यह कार महज 3.9 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें 9 गियर के साथ 4Matic+ सिस्टम जोड़ा गया है जो सभी चारों पहियों को पावर देता है।
कार में में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो, V8 पेट्रोल इंजन
Mercedes AMG SL 55 Roadster में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो, V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह दमदार इंजन 476 hp की पावर और 700 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। कार की टॉपस्पीड 295 Kmph है। जर्मनी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज की यह लग्जरी कार है। इसे बेहद आकर्षक लुक और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।
डैशिंग कार में 2+2 सीटिंग लेआउट दिया गया है
Mercedes AMG SL 55 Roadster की कीमत 2.35 करोड़ रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। इस डैशिंग कार में 2+2 सीटिंग लेआउट दिया गया है। ये कन्वर्टिबल कार है और इसमें फैब्रिक रूफ मिलती है और इसका व्हीलबेस 2,700 मिमी का है।
1.9 इंच वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम
Mercedes AMG SL 55 Roadster की लंबाई 4,705 मिमी, चौड़ाई 1,915 मिमी और इसकी ऊंचाई 1,359 मिमी है। Mercedes AMG SL 55 Roadster में पैनामेरिकाना फ्रंट ग्रिल, एंगुलर LED हेडलाइट, लंबा बोनट, भारी रेक वाली विंडस्क्रीन, क्वाड एग्जॉस्ट और इसमें 20-इंच का अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें आठ कलर ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें 11.9 इंच वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलता है।