Meizu 20 और Meizu 20 Pro स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, जानें कीमत-फीचर्स
Meizu 20 Series: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Meizu ने हाल ही में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Meizu 20 और Meizu 20 Pro लॉन्च को लॉन्च किए हैं। कंपनी इस स्मार्टफोन को अभी चीन में लॉन्च किया है, जो आज खरीदने के लिए उपलब्ध है। चलिए विस्तार से बताते हैं इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ...
Meizu 20 की क्या है कीमत?
कंपनी ने Meizu 20 को चीन में तीन मॉडल में पेश किया है। इसमें 12GB + 128GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB स्मार्टफोन मॉडल शामिल है। इनकी कीमत क्रमशः 2,999 युआन (~$435), 3,399 युआन (~$494) और 3799 युआन (~$552) है।
Meizu 20 Pro की क्या है कीमत?
वीवो ने Meizu 20 Pro को भी तीन मॉडल में पेश किया है। इसमें 12GB + 128GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज मॉडल शामिल है। सभी मॉडल की कीमत क्रमशः 3,999 युआन (~$581), 4,399 युआन (~$639) और 4,799 युआन (~$697) है।
Meizu 20 Series: स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो फोटोग्राफी के लिए Meizu 20 में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का मैक्रो यूनिट और 16MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है, जबकि Meizu 20 Pro में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एक 50MP का टेलीफोटो यूनिट है। दोनों फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।
दोनों फोन Flyme OS के साथ आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। Meizu 20 में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी है, जबकि प्रो मॉडल में 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
स्टैंडर्ड मॉडल में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जबकि प्रो मॉडल में 2K रिजॉल्यूशन के साथ 6.81-इंच का डिस्प्ले है। दोनों हैंडसेट पर एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.