Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

अब कार का सपना होगा पूरा, 34 kmpl की माइलेज और 341 लीटर का बड़ा बूट स्पेस, इस कार की कीमत महज 5.55 लाख रुपये

Maruti Wagon R: मारुति सुजुकी किफायती और हाई माइलेज कार के लिए जानी जाती है। इसी कड़ी में कंपनी की एक फैमिली कार है Maruti Wagon R. इस कार में सीएनजी पर 34.05km/kg की हाई माइलेज मिलती है। इसमें ज्यादा सामान रखने के लिए 341 लीटर का बड़ा बूट स्पेस भी दिया गया है। इस […]

Maruti Wagon R price, Maruti Wagon R mileage, auto news, cars under 6 lakhs, cng cars,
कार इंटीरियर फोटो

Maruti Wagon R: मारुति सुजुकी किफायती और हाई माइलेज कार के लिए जानी जाती है। इसी कड़ी में कंपनी की एक फैमिली कार है Maruti Wagon R. इस कार में सीएनजी पर 34.05km/kg की हाई माइलेज मिलती है। इसमें ज्यादा सामान रखने के लिए 341 लीटर का बड़ा बूट स्पेस भी दिया गया है। इस कार की शुरुआती कीमत महज 5.55 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

कार में जबरदस्त 998 cc से 1197 cc तक का इंजन मिलता है

मारुति वैगनआर कार में जबरदस्त 998 cc से 1197 cc तक का इंजन मिलता है। यह इंजन अलग-अलग वेरिएंट में 55.92 से लेकर 88.5 Bhp तक का मैक्सिमम पावर देता है। इस कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलता है। कार में पेट्रोल इंजन में 23.56 से लेकर 25.19 kmpl तक का माइलेज मिलता है।

और पढ़िए –10 सेकंड में 100 kmph की स्पीड, 2 लाख की इस बाइक को 6000 रुपये में लेकर हो जाएं फुर्र

Maruti Wagon R  price, Maruti Wagon R  mileage, auto news, cars under 6 lakhs, cng cars,

फाइल फोटो

कार में 1 लीटर का इंजन 67 PS की पावर देता है

Maruti Wagon R का टॉप मॉडल 7.43 लाख एक्स शोरूम में आता है। इसमें चार वेरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi+ मिलते हैं। इसमें केवल LXi और VXi ट्रिम में ही सीएनजी इंजन आता है। कार में दो डुअल टोन और छह मोनोटोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें सेफ्टी के लिए कार दो एयरबैग दिए गए हैं। कार में 1 लीटर का इंजन 67 PS की पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

सीएजी में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है

कार में 1.2 लीटर इंजन का भी विकल्प है, जो 90 PS की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार में 5 स्पीड गिरयबॉक्स है जो हाई स्पीड का अहसास करवाता है। कार के सीएनजी मॉडल में 1 लीटर का इंजन आता है। जो 57 PS की पावर और 82.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सीएनजी में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

यात्री सुरक्षा के लिए ईबीडी के साथ एबीएस

कार के दमदार फीचर्स इसे किफायती दाम में खास कार बनाते हैं। कार में 7 इंच का टचसक्रीन डिस्प्ले, चार-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कार में यात्री सुरक्षा के लिए ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी मॉडल पर) मिलता है। कार बाजार में Tata Tiago और Citroen C3 से मुकाबला करती है।

Fuel Efficiency of Wagon R

  • 1-litre petrol MT: 23.56kmpl
  • 1-litre petrol AMT: 24.43kmpl
  • 1.2-litre petrol MT: 24.35kmpl
  • 1.2-litre petrol AMT: 25.19kmpl
  • 1-litre petrol-CNG: 34.05km/kg

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें यहां पढ़ें

 

First published on: Jun 02, 2023 01:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.