Maruti Suzuki Brezza CNG: मारुति सुजुकी इंडिया में सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनियों में से एक है। इसकी एक धाकड़ कार है Maruti Brezza CNG. इस कार में धाकड़ 25 Kmph की हाई माइलेज मिलती है। यह कार लंबे समय से Maruti की सबसे पॉपुलर कार है।
सीएनजी के अलावा डीजल वर्जन में भी आती है यह एसयूवी
जानकारी के अनुसार Brezza सीएनजी के अलावा डीजल वर्जन में भी आती है। कार के सीएनजी वर्जन में स्मार्ट हाइब्रिड 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार शुरुआती कीमत 9.14 लाख रुपये एक्स शोरुम पर मिलती है। यह कंपनी की हाई परफॉमेंस एसयूवी कार है।
Maruti Brezza CNG में K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन
Maruti Brezza CNG में K15C स्मार्ट हाइब्रिड 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कार मार्केट में Tata Nexon और Hyundai Venue से मुकाबला करती है। सड़क पर सीएनजी वर्जन में यह धाकड़ कार 87.8 PS तक की पावर और 121.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।
नौ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
जानकारी के अनुसार Maruti Brezza CNG डुअल टोन वेरिएंट की कीमत 12.05 लाख रुपये एक्स शोरुम रखी गई है। Maruti Brezza में वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ नौ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
360 डिग्री कैमरा और छह एयरबैग दिए गए हैं
इस धांसू कार में पैडल शिफ्टर्स (एटी वेरिएंट), सिंगल-पैन सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार में यात्री सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलते हैं।
धाकड़ एसयूवी कार है
कंपनी की यह धाकड़ एसयूवी कार है। एसयूवी कार का यह फायदा होता है कि इसमें 7 लोग तक आराम से सफर कर सकते हैं। ये गाडियां लंबे सफर से लेकर ऊबड़ खाबड़ रस्तों तक के लिए बेस्ट होती हैं। जबकि इनके नुकसान की बात करें तो एसयूवी गाड़ियां हैचबैक और सेडान की तुलना में बहुत ही कम माइलेज देती हैं।