Friday, 22 November, 2024

---विज्ञापन---

Mahindra की इस SUV के दीवाने हुए लोग, ताबड़तोड़ हो रही बिक्री, जानें क्यों कहते हैं इसे दबंगों की कार?

Mahindra Scorpio: स्कॉर्पियो एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा की ऑल-टाइम बेस्ट सेलिंग कार है। जानकारी के अनुसार मई 2023 में स्कॉर्पियो एसयूवी की कंपनी कुल करीब 9,318 यूनिट बेची हैं। यह कंपनी की धाकड़ 4 व्हील ड्राइव कार है। इसके फ्रंट में क्रोम फिनिशिंग, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, सी शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स और हेक्सागोनल लोअर […]

Mahindra Scorpio N price, Mahindra Scorpio N mileage, auto news
फाइल फोटो

Mahindra Scorpio: स्कॉर्पियो एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा की ऑल-टाइम बेस्ट सेलिंग कार है। जानकारी के अनुसार मई 2023 में स्कॉर्पियो एसयूवी की कंपनी कुल करीब 9,318 यूनिट बेची हैं। यह कंपनी की धाकड़ 4 व्हील ड्राइव कार है। इसके फ्रंट में क्रोम फिनिशिंग, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, सी शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स और हेक्सागोनल लोअर ग्रिल दिए गए हैं।

जबरदस्त 2.2-लीटर डीजन इंजन

कंपनी इसमें जबरदस्त 2.2-लीटर डीजन इंजन देती है। वहीं, Scorpio-N में 2.2-लीटर mHawk डीजन इंजन मिलता है। यह इंजन 173 Bhp की पावर और 400 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इस SUV में सात कलर ऑप्शन Deep Forest, Everest White, Napoli Black, Dazzling Silver, Red Rage, Royal Gold और Grand Canyon में मिलते हैं।

Mahindra Scorpio N price, Mahindra Scorpio N mileage, auto news

फाइल फोटो

सेफ्टी के लिए इस दमदार एसयूवी में ABS

सेफ्टी के लिए इस दमदार एसयूवी में ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग, फ्रंट और रियर में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक और ISOFIX एंकरिंग पॉइंट्स जैसे फीचर्स हैं। बता दें एबीएस तकनीक से हादसों का खतरा कम होता है। यह सिस्टम व्हील सेंसर से चलता है। जो सड़क की कठोर स्थितियों को महसूस करते हैं एबीएस को सक्रिय कर देते हैं। इसमें हादसे के दौरान अचानक ब्रेक लगाने पर चालक को सामान्य ब्रेकिंग सिस्टम से वाहन को कंट्रोल करने का अधिक समय मिल जाता है।

क्रैश टेस्ट में Mahindra Scorpio-N को 5-स्टार

जानकारी के अनुसार Global NCAP क्रैश टेस्ट में Mahindra Scorpio-N ने 5-स्टार रेटिंग प्राप्त किए हैं। Global NCAP ने कहा- महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में कुल 34 में से 29.25 अंक हासिल किए हैं, जिससे इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है। वहीं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन सेगमेंट में, एसयूवी ने 49 में से 28.93 अंक हासिल किए हैं, और इसे 3-स्टार रेटिंग मिली है।

First published on: Jun 29, 2023 07:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.