Saturday, 28 December, 2024

---विज्ञापन---

Iphone 14 Pro के लुक में लॉन्च हुआ Letv S1 Pro, जानें कीमत

Letv S1 Pro: स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च कर रही है। सभी का मकसद फोन की बिक्री को बढ़ाकर मुनाफा कमाना है। इसी कड़ी में Letv S1 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन बिलकुल Iphone 14 Pro जैसा दिखता है। इस फोन में 6.5-इंच एचडी+ एलसीडी […]

Letv S1 Pro
Letv S1 Pro

Letv S1 Pro: स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च कर रही है। सभी का मकसद फोन की बिक्री को बढ़ाकर मुनाफा कमाना है। इसी कड़ी में Letv S1 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन बिलकुल Iphone 14 Pro जैसा दिखता है। इस फोन में 6.5-इंच एचडी+ एलसीडी स्क्रीन के साथ 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। चलिए विस्तार से जान लेते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में…

Letv S1 Pro स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

इस धांसू स्मार्टफोन में में 6.5 इंच की एचडी+ LCD स्क्रीन मिलती है। जिसका रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल और 60Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर के तौर पर Letv S1 Pro में 12nm ऑक्टा कोर Unisoc T7510 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो कंपनी इस फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा है।

ये भी पढ़ें: 23000 रुपये सस्ता हुआ वनप्लस का ये धाकड़ फोन, जल्द खरीदें

बैटरी की बात की जाए तो इस फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 10W USB Type-C वायर्ड चार्जिंग दी गई है। कैमरा की बात की जाए तो फोन के रियर पर 3 कटआउट दिए गए हैं। इसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है। कंपनी इस फोन का डिजाइन आईफोन 14 प्रो के जैसा रखने की कोशिश की है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस स्मार्टफोन में 5MP का फ्रंट शूटर दिया गया है। यह फोन 209.5 ग्राम भारी है।

ये भी पढ़ें:Samsung 5G Phones: आग लगाने आ रहा सैमसंग के दो धाकड़ 5जी फोन, जानें लॉन्चिंग डेट और कीमत

फोन की कीमत

कीमत की बात करें तो कंपनी ने Letv S1 Pro को चीन में CNY 899 यानी कि करीब 11,000 रुपये में लॉन्च किया की है। यह फोन दो कलर ऑप्शन सनी ब्लू और टाइटेनियम ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है। यह बिक्री के लिए 17 जनवरी से उपलब्ध होगा। फिलहाल यह फोन चीन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 13, 2023 11:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.