Thursday, 9 January, 2025

---विज्ञापन---

Lava Blaze 1X 5G मई में हो सकता है लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स लीक

Lava Blaze 1X 5G: घरेलू ब्रांड लावा एक के बाद स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में अपने Lava Blaze 2 5G को मार्केट में पेश किया है। अब, ब्रांड लावा अग्नि 2 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके साथ ही रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी मई […]

Lava Blaze 1X 5G

Lava Blaze 1X 5G: घरेलू ब्रांड लावा एक के बाद स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में अपने Lava Blaze 2 5G को मार्केट में पेश किया है। अब, ब्रांड लावा अग्नि 2 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके साथ ही रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी मई महीने में लावा ब्लेज 1X 5G को भी पेश किया जा सकता है। लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं।

Lava Blaze 1X 5G के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

लावा ब्लेज 1X 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और वाइडवाइन L1 सपोर्ट के साथ 6.5-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। हुड के तहत, डिवाइस में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट होने की उम्मीद है और यह 6 जीबी रैम, 5 जीबी वर्चुअल रैम और 128 जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।

कैमरे को लेकर कहा गया है कि कंपनी इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक VGA सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की संभावना है।

ये भी पढ़ेंः 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Vivo X90, Vivo X90 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत-स्पेक्स

फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। हालांकि, डिवाइस के रिटेल पैकेज में 12W का चार्जर शामिल हो सकता है। ओएस की जहां तक बात है तो ब्लेज 1X 5G के एंड्रॉइड 12 पर चलने की उम्मीद है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.1 और 5G बैंड को सपोर्ट करने की अफवाह है, जिसमें n1, n3, n5, n8, n28, n41, n77, और n78 जैसे ऑप्शन दिए जा सकते हैं। डिवाइस का वजन 207 ग्राम हो सकता है। यह ग्लास ग्रीन और ग्लास ब्लू रंग में आएगा। फिलहाल, कंपनी ने इस फोन के बारे में आधिकारिक तौर पर ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

First published on: Apr 27, 2023 10:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.