Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

Lava Agni 2: तीसरी सेल के साथ लावा फिर ला रहा है लेटेस्ट 5G Smartphone, जानें क्या हैं ऑफर्स?

Lava Agni 2 5G Smartphone Sale Date: लावा मोबाइल्स ने अप्रैल में अग्नी 2 5जी को भारत में लॉन्च किया था, जो कि कंपनी का सबसे दमदार फोन माना जा रहा है। लॉन्च के बाद से ही लावा अग्नी 2 5जी को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। फोन की प्रसिद्धता लावा के […]

lava agni 2, lava agni 2 5g price, lava agni 2 5g flipkart, lava agni 2 5g launch date, lava agni 2 5g amazon, lava agni 2 5g price in india, lava agni 2 5g review, lava agni 2 5g launch date in india, lava agni 2 5g buy online, lava

Lava Agni 2 5G Smartphone Sale Date: लावा मोबाइल्स ने अप्रैल में अग्नी 2 5जी को भारत में लॉन्च किया था, जो कि कंपनी का सबसे दमदार फोन माना जा रहा है। लॉन्च के बाद से ही लावा अग्नी 2 5जी को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

फोन की प्रसिद्धता लावा के पिछली दो सेल्स से तय की जा सकती है। लॉन्च होने के बाद पहली और दूसरी बिक्री में लावा अग्नी 2 5जी को काफी प्यार मिला और सेल के शुरू होते ही फोन आउट ऑफ स्टोक भी हो गया।

वहीं, अब लावा अग्नी 2 5जी की तीसरी सेल शुरू हो रही है। उम्मीद है कि दोनों सेल को पछाड़ते हुए फिर से कंपनी एक नया रिकॉर्ड बना सकती है। आइए जानते हैं कि लावा अग्नी 2 5जी की तीसरी सेल कब से शुरू है?

Lava Agni 2 5G Sale Date in India

भारत में लावा अग्नी 2 5जी की तीसरी सेल 7 जून 2023 को दोपहर 12 बजे से शुरू है। अमेजन इंडिया के माध्यम से लावा अग्नी 2 खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने सेल डेट की घोषणा अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके की है।

लावा मोबाइल्स ने ट्वीट किया है कि “अग्नि 2 के उन्माद के लिए तैयार रहें! बिक्री 7 जून, दोपहर 12 बजे फिर से शुरू होगी। कीमत: ₹21,999/-” ऐसे में संभावना है कि कंपनी फोन को 19,999 रुपये से अधिक में लाने का सोच रही है। जबकि, ऑफर्स के जरिए फोन की कीमत पर छूट पाई जा सकती है।

ये भी पढ़ेंः iOS 17 Beta, iPadOS 17 Beta को करना है आईफोन या आईपैड के लिए डाउनलोड? ये है प्रोसेस

Lava Agni 2 5G Specifications

लावा अग्नी 2 5जी में 6.78 इंच का कर्व्ड, सेंटर्ड पंच-होल स्क्रीन है, जिसमें FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 93.65% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 एसओसी है जिसे 8 जीबी तक की एलपीडीडीआर 4एक्स रैम और और 256GB जीबी तक की यूएफएस 2.2 स्टोरेज से जोड़ा गया है।

ये फोन 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की 4,700mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें चार रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP का मैक्रो स्नैपर और 2MP का डेप्थ सेंसर है। फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 06, 2023 04:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.