Jeep Avenger EV: जीप अपनी कारों में दमदार इंजन और जबरदस्त फीचर्स के लिए जाना जाता है। अब कंपनी इलेक्टिक सेगमेंट में अपनी हाई माइलेज कार Avenger EV लेकर आने वाली है। इस बवाल कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल कंसोल, हैंड्स-फ्री पावर लिफ्टगेट दिया गया है।
DC फास्ट-चार्जर से महज 3 मिनट में करीब 30 KM तक चलने के लिए चार्ज
इस कार में जानदार 400 W की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। Jeep Avenger EV कंपनी की SUV कार है। यह कार सिटी और ऑफ रोडिंग दोनों जगहों के लिए बेस्ट है। Jeep Avenger EV एक बार फुल चार्ज होने पर 550 Km तक चलती है। यह कार DC फास्ट-चार्जर से महज 3 मिनट में करीब 30 KM तक चलने के लिए चार्ज हो जाती है।
Jeep Avenger इलेक्ट्रिक कार पेश
कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में अपनी Jeep Avenger इलेक्ट्रिक कार पेश की है। फिलहाल कंपनी ने कार की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह 50 लाख एक्स शोरूम में बाजार में उतारी जा सकती है। उम्मीद है कि यह कार दिसंबर 2023 तक भारत में पेश की जा सकती है।
ट्रैफिक जाम असिस्ट और एडजस्टेबल फ्रंट सीट
इस कार में फुल LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स, मल्टीकलर एम्बिएंट लाइटिंग, लेवल 2 ADAS सिस्टम, 16-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। Jeep Avenger EV में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन फीचर दिए गए हैं। कार में वायरलैस चार्जिंग पैड, ट्रैफिक जाम असिस्ट, लेन सेंटिंग, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट, पावर टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सात कलर ऑप्शन मिलते हैं
इस कार में 360-डिग्री पार्किंग सेंसर्स और टॉप ड्रोन जैसे व्यू के साथ रियर कैमरा जैसे फीचर्स हैं। कार में फ्रंट-व्हील ड्राइव दिया गया है। इसमें जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ हिल डिसेंट कंट्रोल है। कार में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। Jeep Avenger में Ruby (Red), Volcano (Black), Stone (Sand Grey), Lake (Light Blue), Sun, Granite and Snow color सात कलर ऑप्शन मिलते हैं।