itel A60: टेक कंपनी आईटेल ने आज यानी 9 मार्च को भारतीय बाजार में अपना एक नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन को पेश किया है। कंपनी ने जिस फोन को लॉन्च किया है उसका नाम आईटेल ए60 है। आईटेल का यह स्मार्टफोन 6.6 इंच के एचडी डिस्प्ले और डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के बारे में सबकुछ…
itel A60: कीमत और उपलब्धता
आईटेल ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत कीमत 5,999 रुपये रखी है। फोन तीन कलर ऑप्शन- डॉन ब्लू, वर्ट मेंथे और सेफायर ब्लैक कलर में ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। चलिए अब फोन के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं…
ऐसे हैं itel A60 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो आईटेल ए 60 में 6.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्प्ले एचडी 1612×720 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है। यह नया एंट्री-लेवल फोन 1.4GHz क्वाड-कोर SC9832E प्रोसेसर से लैस है। स्मार्टफोन में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है। इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः बाजार में तहलका मचाने आया Nubia Z50 Ultra स्मार्टफोन, मिलेगा 64MP कैमरा के साथ 5,000mAh की पावरफुल बैटरी
फोन में मिलेगा डुअल कैमरा
अब कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप देती है। जिसमें 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक VGA कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः OnePlus के इस 5G स्मार्टफोन पर बंपर छूट, आधे दाम में ले जाएं घर
दमदार बैटरी से है लैस
फोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। हैंडसेट एंड्रॉयड 11 गो एडिशन आउट ऑफ द बॉक्स चलता है। कनेक्टिविटी के लिए, फोन में एलटीई सपोर्ट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स हैं।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें