iQOO Neo 7: आईकू अपने स्मार्टफोन आईकू नियो 7 को चीन में पहले ही लॉन्च कर चुका है। अब कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में उतारने की पूरी तैयारी कर ली है। आईकू नियो 7 को भारत में 16 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, लॉन्च से पहले इस धांसू स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत सामने आए गए हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस हैंडसेट के बारे में सबकुछ…
भारत में iQOO Neo 7 की कीमत लीक
टिपस्टर पारस गुगलानी ने आईकू के इस नए अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत सहित फीचर्स की जानकारी दी है। पारस गुगलानी के मुताबिक आईकू नियो 7 भारत में इंटरस्टेलर ब्लैक और फ्रॉस्ट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
IQOO Neo 7 5G 🇮🇳🇮🇳
– Interstellar Black
– Frost Blue12GB + 256GB : ₹34,999 W/o offers
Sales From 19th or 20th Feb 🇮🇳🇮🇳
Cashback upto ₹4000 ( Bank + exchange )
Effective: ₹30,999 w/ offers #Iqooneo7 #Iqooneo75G #IQOO
— Paras Guglani (@passionategeekz) February 9, 2023
वहीं, कीमत की बात करें तो भारत में iQOO Neo 7 के 12GB + 256GB मॉडल को 34,999 रुपये में पेश की जा सकती है। इसके साथ ही ग्राहकों को शुरुआत में 4,000 रुपये तक का कैशबैक, बैंक और एक्सचेंज बोनस मिल सकता है। इन ऑफर के बाद इसकी कीमत 30,999 रुपये हो जाएगी। कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की बिक्री 19 या 20 फरवरी से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें: आईफोन 13 को मात्र 37000 रुपये में खरीदें! फ्लिपकार्ट पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
आईकू नियो 7 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात की जाए तो iQOO Neo 7 में 120Hz रिफ्रेश रेट, 19.8:9 आस्पेक्ट रेश्यो, HDR10+, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 2000Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट, 1.07 बिलियन कलर्स, DCI-P3 कलर गैमट और 1500nits तक के साथ 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। फोन एआरएम माली-जी610 जीपीयू के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 8200, 12 जीबी तक एलपीडीडीआर5 रैम और 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज से लैस है।
ये भी पढ़ें: 50MP कैमरा, 6GB रैम, 6000mAh बैटरी से लैस Samsung Phone पर भारी डिस्काउंट, जल्द खरीदें
फोन Android 13 बेस्ड OriginOS पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिहाज से इस धाकड़ स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इंफ्रारेड सेंसर, स्टीरियो स्पीकर और यूएसबी टाइप-सी ऑडियो से लैस है। वहीं, कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें 5जी एसए/एनएसए, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी जैस फीचर्स मिलते हैं।
कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात करें तो iQOO Neo 7 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें OIS के साथ 64MP कैमरा, LED फ्लैश, f/2.2 अपर्चर वाला 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का मैक्रो कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। आईकू नियो 7 में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें