Infinix Note 30 5G: इंफिनिक्स ने भारतीय बाजार में 14 जून को अपने Note 30 5G स्मार्टफोन को पेश किया था। यह स्मार्टफोन 22 जून से मैजिक ब्लैक और इंटरस्टेलर ब्लू वेरिएंट में Flipkart के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है। जबकि, अभी तक सनसेट गोल्ड वेरिएंट को खरीद के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है।
अब, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर सनसेट गोल्ड वेरिएंट की सेल डेट की घोषणा की है। कंपनी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि सनसेट गोल्ड कलर में इंफिनिक्स नोट 30 5जी 29 जून को पहली बार खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Infinix Note 30 5G की क्या है कीमत?
इंफिनिक्स Note 30 5G सनसेट गोल्ड वेरिएंट अपने अन्य कलर ऑप्शन्स के समान कीमत पर उपलब्ध होगा। डिवाइस के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 14,999 रुपये और 15,999 रुपये है।
We know what you all are waiting for! The bestseller of the month #infinixNote305G is coming back with sunset gold color on 29 June only on Flipkart. Grab it now! pic.twitter.com/nTaiOHd2ml
— Infinix India (@InfinixIndia) June 27, 2023
ऐसे हैं Infinix Note 30 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच IPS LTPS पैनल है जो फुल HD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट प्रदान करता है। डिवाइस डाइमेंशन 6080 चिप द्वारा संचालित है जिसे 4 जीबी/8 जीबी एलपीडीडीआर 4एक्स रैम, 128 जीबी/256 जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ेंः 8GB रैम वाले Motorola के इस पावरफुल स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर, यहां से जल्द खरीदें
कैमरे के मोर्चे पर इंफिनिक्स नोट 30 5जी में फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इंफिनिक्स का यह स्मार्टफोन टॉप पर XOS 13 की लेयर के साथ एंड्रॉयड 13 ओएस के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।