Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

हुंडई की धाकड़ एसयूवी venue का नया वर्जन पेश, मिलेंगे यह नए कलर और फीचर्स

Hyundai Venue के नए वर्जन में डुअल कलर टोन ORVMs मिलेंगे। इंडियन मोर्कट में मिल रही कार में 998 cc से 1493 cc इंजन तक का विकल्प मिलता है।

Hyundai Venue: हुंडई ने अपनी सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक वेन्यू का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। यह धांसू कार अब नए London Red और Oxford Green कलर्स में मिलेगी। इसके अलावा कंपनी इसे इंग्लिश थीम कलर Grey Grey, Jennifer Wong (Yellow), Super Circle Powder (Pink), Tiffany Blue, और White Black में भी ऑफर कर रही है।

नए वर्जन में 6 ड्राइव मोड दिए जाएंगे

फिलहाल यह नए कलर केवल ताइवान में लॉन्च किए गए हैं। इंडियन मार्केट के लिए यह कब मिलेंगे इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है। ताइवान में पेश नए वर्जन में 6 ड्राइव मोड दिए जाएंगे। सीट्स की बात करें तो ये पार्ट लेदर और पार्ट चेकर्ड वूलन फैब्रिक के साथ आएंगी।

Hyundai Venue price, Hyundai Venue mileage, auto news, cars under 10 lakhs
फाइल फोटो

नए वर्जन में डुअल कलर टोन ORVMs मिलेंगे

नए वर्जन में डुअल कलर टोन ORVMs मिलेंगे। बता दें इस समय इंडियन मोर्कट में मिल रही Hyundai Venue में 998 cc से 1493 cc इंजन तक का विकल्प मिलता है। यह इंजन 81.8 से 118.41 Bhp की पावर देते हैं। इंडियन में मिल रही वेन्यू पांच सीटर पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प में मिलती है। बाजार में यह कार 7.72 लाख से लेकर 13.18 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।

कार में सिंगल-पैन सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग

इसके पांच वेरिएंट E, S, S+/S(O), SX and SX(O) आते हैं। कार में सिंगल-पैन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एक रियर-व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट मिलता है। कार में 18 kmpl की माइलेज मिलती है।

Latest

Don't miss

Tejas Teaser Out: Kangana Ranaut उड़ाएंगी दुश्मनों के छक्के, बोलीं- ‘जंग के मैदान में अब जंग’

Kangana Ranaut Tejas Teaser Out: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut) की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) ने इसी हफ्ते थियेटर में एंट्री...

पाक एक्ट्रेस Mahira Khan ने रचाई दूसरी शादी, किंग खान संग रोमांस कर बटोर चुकी हैं सुर्खियां

Shah Rukh Khan Actress Mahira Khan Second Wedding: पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं।...

Fukrey 3 Collection Day 4: ‘फुकरे 3’ की टोली ने रविवार को काटा बवाल, चौथे दिन छापे इतने करोड़

Fukrey 3 Collection Day 4: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here