Wednesday, 22 January, 2025

---विज्ञापन---

Creta या Brezza कौन सी SUV आपके लिए रहेगी फायदे का सौदा?, जानें कंपैरिजन

Hyundai Creta VS Maruti Brezza: इंडियन कार बाजार में इन दिनों एसयूवी कार काफी पसंद की जा रही हैं। इसी सेगमेंट में दो धांसू कार हैं Hyundai Creta और Maruti Brezza. क्रेटा का हाल ही में अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया गया है। वहीं, ब्रेजा को सीएनजी में पेश किया गया है। आइए आपके इन दोनों […]

Hyundai Creta VS Maruti Brezza

Hyundai Creta VS Maruti Brezza: इंडियन कार बाजार में इन दिनों एसयूवी कार काफी पसंद की जा रही हैं। इसी सेगमेंट में दो धांसू कार हैं Hyundai Creta और Maruti Brezza. क्रेटा का हाल ही में अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया गया है। वहीं, ब्रेजा को सीएनजी में पेश किया गया है। आइए आपके इन दोनों कार की कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं।

Hyundai Creta

दमदार 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है 

Hyundai Creta शुरुआती कीमत 10.9 लाख रुपये से 19 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। इसमें सात वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं। इसमें छह मोनोटोन और एक डुअल टोन कलर मिलता है। कार में दमदार 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 113 bhp की हाई पावर और 144 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें डीजल इंजन का भी विकल्प है। यह कंपनी की 5 सीटर कार है।

Hyundai Creta EV price, Hyundai Creta EV mileage, auto news, cars under 15 lakhs, ev cars

फाइल फोटो

कार में धांसू सेफ्टी फीचर्स

कार में धांसू सेफ्टी फीचर्स इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD),एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS),टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में कनेक्टेड कार टेक के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में 433 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कार करीब 21 kmpl की माइलेज देती है। कार की लंबाई 4,300 mm, चौड़ाई 1,790 mm और ऊंचाई 1,635 mm की है।

Maruti Brezza

25 Kmph की माइलेज देती है

Maruti Brezza में वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ नौ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह कार चार स्पीकर वाले साउंड सिस्टम के साथ मिलती है। यह कार शुरुआती कीमत 9.14 लाख रुपये एक्स शोरुम में मिलती है। इसके स्मार्ट हाइब्रिड 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ S-CNG मिलती है। यह दमदार कार पेट्रोल में 19 kmpl की माइलेज देती है। वहीं, CNG में यह कार 25 Kmph की माइलेज देती है।

Maruti Suzuki Brezza price, mileage, auto news, cng cars, cars under 9 lakhs,

फाइल फोटो

कार का जबरदस्त इंजन 87.8 ps की पावर देता है

कार का जबरदस्त इंजन 87.8 ps की पावर देता है और 121.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Maruti Brezza CNG में डुअल टोन मिलता है। Maruti Brezza CNG डुअल टोन वेरिएंट की कीमत 12.05 लाख रुपये एक्स शोरुम रखी गई है। कार में में पैडल शिफ्टर्स (एटी वेरिएंट), सिंगल-पैन सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार में यात्री सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलते हैं।

First published on: Jun 29, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.