Tuesday, 26 November, 2024

---विज्ञापन---

Hyundai ने पलट दी ईवी सेगमेंट की बाजी, लेकर आई सिंगल चार्ज पर 450 km चलने वाली ईवी कार, जानें कीमत

Hyundai Creta EV: इन दिनों इंडियन बाजार में इलेक्टिक कारों की हाई डिमांड है। यही वजह है कि हुंडई अपनी सबसे धाकड़ एसयूवी कार क्रेटा का ईवी वर्जन लेकर आ रही है। इस धांसू कार में एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ धाकड़ ड्राइविंग रेंज मिलेगी। एक बार फुल चार्ज होने पर 450 km तक चलेगी […]

Hyundai Creta price, Hyundai Creta mileage, auto news, cars under 15 lakhs, suv cars
फाइल फोटो

Hyundai Creta EV: इन दिनों इंडियन बाजार में इलेक्टिक कारों की हाई डिमांड है। यही वजह है कि हुंडई अपनी सबसे धाकड़ एसयूवी कार क्रेटा का ईवी वर्जन लेकर आ रही है। इस धांसू कार में एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ धाकड़ ड्राइविंग रेंज मिलेगी।

एक बार फुल चार्ज होने पर 450 km तक चलेगी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Hyundai Creta EV एक बार फुल चार्ज होने पर 450 km तक चलेगी। हाल ही में इस कार का टेस्टिंग करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कार में बड़े अलॉय व्हील के साथ फ्रंट में नई ग्रिल दी जाएगी। इस कार में पीछे एग्जॉस्ट नहीं दिख रहा था।

Hyundai Creta EV price, Hyundai Creta EV mileage, auto news, cars under 15 lakhs, ev cars

फाइल फोटो

कार के साथ 50 kW DC चार्जर मिलेगा

Hyundai Creta EV में 39.2 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो 134 bhp की मोटर के साथ जोड़ा गया है। यह कार 395 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। कार एसी चार्जर के साथ छह घंटे में फुल चार्ज होगी। कार के साथ 50 kW DC चार्जर मिलेगा। कार में हाई कम्फर्ट शॉकर मिलेंगे।

साल 2024 में लॉन्च होगी

Hyundai Creta EV साल 2024 में लॉन्च की जा सकती है। अनुमान है यह शुरुआती कीमत 15 से 30 लाख एक्स शोरूम कीमत पर बाजार में उपलब्ध होगी। हालांकि फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

10.25 इंच का फुली डिजिटल TFT एलसीडी डिस्प्ले

कार में 10.25 इंच का फुली डिजिटल TFT एलसीडी डिस्प्ले, पावर विंडो, 4 स्पीकर-दो ट्युटर, 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, माउंटेड कंट्रोल स्टीयरिंग व्हील, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्ट की पुश बटन, रिमोट स्टार्ट फंक्शन जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

6 एयरबैग और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम

कार में रियर-व्यू कैमरा, 2 पावर आउटलेट, USB पोर्ट, 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), पावर चाइल्ड लॉक, पार्किंग असिस्ट सिस्टम फ्रंट और रियर, ISOFIX जैस फीचर्स मिलने का अनुमान है।

First published on: Jun 07, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.