iQOO 11 5G: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने हाल में अपना नया स्मार्टफोन iQOO 11 5G को लॉन्च किया है। कंपनी के इस फ्लैगशिप डिवाइस की बिक्री 13 जनवरी से शुरू हो गई है। ऐसे में अगर आप भी इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप इसे ई कॉमर्स साइट अमेजन के जरिए खरीद सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत और इसपर मिल रहे ऑफर्स के बारे में…
iQOO 11 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.78-inch का 2K E6 AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। आईक्यू का यह दमदार स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch 13 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 16GB तक रैम ऑप्शन और 256GB स्टोरेज मिलता है।
ये भी पढ़ें:Samsung 5G Phones: आग लगाने आ रहा सैमसंग के दो धाकड़ 5जी फोन, जानें लॉन्चिंग डेट और कीमत
कैमरे की बात की जाए तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें मेन लेंस 50MP का है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 13MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन अल्फा और लेजेंड में उपलब्ध है। आप अपने पसंद का कलर चुन सकते हैं। अब आइए फोन की कीमत और ऑफर्स के बारे में जान लेते हैं।
ये भी पढ़े: Iphone 14 Pro के लुक में लॉन्च हुआ Letv S1 Pro, जानें कीमत
आईक्यू 11 5G की कीमत और ऑप्शन ऑफर
कीमत की बात करें तो आइकू 11 5G के बेस वेरिएंट (8GB + 256GB) की कीमत 59,999 रुपये है। वहीं टॉप वेरिएंट 16GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 64,999 रुपये रखी गई है। लेकिन HDFC और ICICI बैंक कार्ड पर अभी इस फोन पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
इसके अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है। साथ ही 3000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। ऑफर्स का लाभ उठाकर आप इस फोन को सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें