Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Huawei ने लॉन्च किया 6000mAh बैटरी वाला पावरफुल स्मार्टफोन, जानें कीमत

Huawei Nova Y71: हुआवेई ने अपने नए स्मार्टफोन Nova Y71 को लॉन्च कर दिया है। यह 6000mAh Battery और 8GB रैम के साथ आता है...

Huawei Nova Y71: हुआवेई ने ग्लोबल मार्केट में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Huawei Nova Y71 है। इस स्मार्टफोन में 6.75-इंच डिस्प्ले, 6000 mAh की पावरफुल बैटरी है। इसके अलावा डिवाइस दमदार कैमरा से लैस है। चलिए इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं…

Huawei Nova Y71: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किया है। स्मार्टफोन में 90.26% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और एचडी + रिजॉल्यूशन (1600 x 720 पिक्सल) के साथ 6.76-इंच का टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। यह 16.7 मिलियन कलर गैमेट कर सकता है।

हुआवेई ने डिवाइस के प्रोसेसर का उल्लेख नहीं किया है लेकिन माना जाता है कि यह किरिन 710A है, जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे के मोर्चे पर, इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला, 5MP 120-डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2MP डेप्थ असिस्ट (f/2.4 अपर्चर) के साथ 48MP का मेन कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा है।

यह भी पढ़ेंः Twitter की होगी छुट्टी! Meta ने पेश किया Threads ऐप, तेजी से किया जा रहा डाउनलोड

डिवाइस में 6000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है, जिसके आधे हफ्ते तक चलने का दावा किया गया है। यह 22.5 वॉट हुवावे सुपरचार्ज को सपोर्ट करता है। यह आउट ऑफ द बॉक्स Huawei EMUI 12 सॉफ्टवेयर पर चलता है। इसका वजन लगभग 199 ग्राम है और यह 8.98mm पतला है। डिवाइस में एक हेडफोन जैक भी है।

Huawei Nova Y71 की क्या है कीमत?

कीमत की बात करें तो, Nova Y71 वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका में 4999 ZAR (लगभग 21,973 रुपये) की कीमत पर उपलब्ध है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसे अन्य देशों में पेश किया जा सकता है।

Latest

Don't miss

पाक एक्ट्रेस Mahira Khan ने रचाई दूसरी शादी, किंग खान संग रोमांस कर बटोर चुकी हैं सुर्खियां

Shah Rukh Khan Actress Mahira Khan Second Wedding: पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं।...

Fukrey 3 Collection Day 4: ‘फुकरे 3’ की टोली ने रविवार को काटा बवाल, चौथे दिन छापे इतने करोड़

Fukrey 3 Collection Day 4: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई...

Asha Parekh Birthday: शादीशुदा मर्द के प्यार में पागल थीं एक्ट्रेस, तन्हाई में काटी जिंदगी, क्यों डरते थे लोग?

Asha Parekh Birthday: 60-70 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस की बात हो तो आशा पारेख (Asha Parekh) का नाम सबसे ऊपर आता है। एक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here