Honor X8a: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने अपने नए स्मार्टफोन Honor X8a को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को यूके, मलेशिया और यूएई में पेश किया है। फोन 6GB और 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। ऑनर का यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G88 SoC प्रोसेसर से लैस है। इस तरह कंपनी ने अपने इस फोन को कई धांसू फीचर्स के साथ पेश किया है। चलिए विस्तार से इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं…
ऑनर एक्स 8 ए की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने Honor X8a के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को यूके में EUR 220 (करीब 19,500 रुपये) में पेश किया है। वर्तमान में सिर्फ यही वेरिएंट यूके में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। वहीं मलेशिया के ग्राहक सिर्फ 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत RM 999 (19,200 रुपये) है। कंपनी जल्द ही इस फोन को यूएई में भी प्री-ऑर्डर शुरू कर सकती है।
ये भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट पर महंगे से सस्ते स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट, खरीदने में न करें देर
फोन के साथ Honor Band 6 फ्री
सबसे खास बात ये है कि 14 फरवरी से पहले Honor X8a को प्री-ऑर्डर करने वाले यूजर्स को Honor Band 6 फ्री मिलेगा। फोन की डिलीवरी डिलीवरी 15 फरवरी से शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी ने Honor X8a को मलेशिया में तीन कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और सियान लेक में लॉन्च किया है। उम्मीद है कि Honor अपने इस नए स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट्स में जल्द पेश करेगा। अब आइये इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं।
Honor X8a specifications
ऑनर के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन MediaTek Helio G88 SoC प्रोसेसर से लैस है। फोन 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें: लावा लॉन्च करेगा धांसू 5जी स्मार्टफोन, कीमत होगी कम
कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात की जाए तो फोटोग्राफी के लिए इसमें f/1.9 अपर्चर के साथ 100MP का पहला कैमरा, 5MP का दूसरा कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट Android-12 पर बेस्ड Magic UI 6.1 पर रन करता है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें