108MP कैमरा के साथ Honor 90 Lite स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत
Honor 90 Lite: ऑनर अपने 90 लाइट स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। अब, इस फोन को फ्रांस की वेबसाइट पर प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट किया गया है। हालांकि, अभी तक इस फोन की कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि कीमत की घोषणा 6 जुलाई को की जाएगी जब ऑनर वैश्विक बाजार के लिए ऑनर 90 सीरीज पेश करेगा।
90 लाइट Honor X50i का एक मॉडिफाई वर्जन है, जिसे शुरुआत में अप्रैल में चीन में लॉन्च किया गया था। डिजाइन के मामले में, 90 लाइट काफी हद तक X50i से मिलता जुलता है, लेकिन रैम, रियर कैमरा सेटअप और चार्जिंग स्पीड जैसी सुविधाओं में अंतर है। चलिए हॉनर 90 लाइट के स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं।
Honor 90 Lite के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जो 19.9:9 आस्पेक्ट रेशियो, एफएचडी+ रेजोल्यूशन और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। यह डायमेंशन 6020 चिपसेट और 8 जीबी रैम द्वारा संचालित है। इसमें 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलता है और मैजिकओएस 7.1-आधारित एंड्रॉयड 13 पर चलता है।
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 4,500mAh की पावरफुल बैटरी दी है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ेंः TCL ने लॉन्च किए एक साथ 3 स्मार्ट टीवी, कीमत 38990 रुपये से शुरू
कैमरे के मोर्चे पर 90 लाइट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए ऑनर के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है।
कनेक्टिविटी के लिए ऑनर के इस स्मार्टफोन में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS और USB-C पोर्ट जैसी अन्य फीचर्स दिए गए हैं।
Honor 90 Lite: कीमत और उपलब्धता
फिलहाल ऑनर ने अपने इस नए फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। यह मिडनाइट ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और सियान लेक जैसे कलर ऑप्शन में आएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.