TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Hero Splendor को टक्कर देने बाजार में आ गई Honda Shine 100cc, माइलेज में सबका बाप

Honda Shine 100cc: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने बुधवार, 15 मार्च को भारत में अपनी पहली होंडा शाइन 100cc बाइक को लॉन्च की है। जापानी बाइक मेकर की यह नई मोटरसाइकिल कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली Honda Shine 125cc पर आधारित है। मार्केट में होंडा की यह नई बाइक पहले से मौजूद […]

Honda Shine 100cc
Honda Shine 100cc: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने बुधवार, 15 मार्च को भारत में अपनी पहली होंडा शाइन 100cc बाइक को लॉन्च की है। जापानी बाइक मेकर की यह नई मोटरसाइकिल कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली Honda Shine 125cc पर आधारित है। मार्केट में होंडा की यह नई बाइक पहले से मौजूद हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor), हीरो एचएफ 100 (Hero HF 100), एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) और बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100) को टक्कर देती है।

Honda Shine 100cc की क्या है कीमत?

होंडा की इस नई बाइक की कीमत की बात करें तो कंपनी ने 100cc इंजन वाले इस नए मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की है। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने आज से इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसका प्रोडक्शन अगले महीने से शुरू होगा, जबकि इसकी डिलीवरी मई 2023 में शुरू होगी। यह 5 कलर ऑप्शन- रेड, ब्लू, ग्रीन, गोल्ड और ग्रे स्ट्राइप्स के साथ ब्लैक बेस में उपलब्ध होगा। ये भी पढ़ेंः देशभर के 34 नए शहरों में पहुंचा जियो 5G, कुल आंकड़ा पहुंचा 365

Honda Shine 100cc की खासियत

होंडा की नई 100cc (Honda Shine 100cc) बाइक में 97.2cc, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर मोटर का यूज किया गया है, जो 8bhp की मैक्सिमम पावर और  6,000rpm पर 8.05nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 4-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ये भी पढ़ेंः वोडाफोन-आइडिया ने पेश किए दो नए प्लान, 6GB डेटा और 1000 SMS के साथ सबकुछ होंडा की नई शाइन 100cc माइलेज के मामले में भी बेस्ट है। कंपनी 100cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने का दावा कर रही है। इसका मतलब है कि यह बाइक हीरो स्प्लेंडर से भी ज्यादा (65kmpl से ज्यादा) का माइलेज देने में सक्षम होगी।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.