TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

3 साल बाद फिर सड़क पर जलवे बिखरेगी Hero की यह जबरदस्त बाइक, 92 kmpl है माइलेज, जानें कीमत

Hero Passion Plus: हीरो मोटोकॉर्प टू व्हीलर सेगमेंट में एक से एक बढ़कर बाइक पेश करता है। इसी कड़ी में उसने अपनी धाकड़ बाइक Hero Passion Plus को रिलॉन्च किया है। यह बाइक साल 2020 में बंद कर दी गई थी। उस समय यह अपने सेगमेंट में दमदार 92 kmpl की माइलेज देती थी। सिंगल […]

फाइल फोटो
Hero Passion Plus: हीरो मोटोकॉर्प टू व्हीलर सेगमेंट में एक से एक बढ़कर बाइक पेश करता है। इसी कड़ी में उसने अपनी धाकड़ बाइक Hero Passion Plus को रिलॉन्च किया है। यह बाइक साल 2020 में बंद कर दी गई थी। उस समय यह अपने सेगमेंट में दमदार 92 kmpl की माइलेज देती थी।

सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बाइक शुरुआती कीमत 76301 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। बाइक के बॉडी पैनल पर नए ग्रॉफिक्स देखने को मिलेंगे। Hero Passion Plus में 97.2 cc का दमदार इंजन मिलेगा। इसमें सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह बाइक अलॉय व्हील्स और साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट के साथ आती है। ये भी पढ़ें- सनरूफ और 345 लीटर का बूट स्पेस, मार्केट में बवाल काट रही Tata की यह कार, जानें कीमत और माइलेज   [caption id="attachment_347369" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]

Hero Passion Plus के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स

बाजार में यह बाइक Honda Shine और Bajaj Platina से मुकाबला करती है। Hero Passion Plus के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं, जो आरामदायक सफर का अहसास देते हैं। बाइक में हैलोजन हेडलैंप, टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक और सिंगल-पीस सीट दी गई है।

सेफ्टी के लिए बाइक में ड्रम ब्रेक दिए गए है

Hero Passion Plus में सेफ्टी के लिए बाइक में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बाइक का कुल वजन 115 kg है। बाइक का धाकड़ इंजन 7.89 hp की पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Hero Passion Plus में 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें i3S स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी मिलेगी। बाइक में इलेक्ट्रिक-स्टार्ट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.