Wednesday, 22 January, 2025

---विज्ञापन---

Hero HF Deluxe का नया Canvas Black Edition लॉन्च, जानें कीमत

Hero HF Deluxe: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी धाकड़ बाइक Hero HF Deluxe का नया Canvas Black Edition लॉन्च किया है। इस नई बाइक में Drum Kick Cast वेरिएंट की कीमत 60,760 रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। इसे अट्रैक्टिव ब्लैक थीम में पेश किया गया है। इसका इंजन 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm […]

Hero HF Deluxe Canvas Black Edition price, Hero HF Deluxe Canvas Black Edition mileage, bikes under 70000, auto news
फाइल फोटो

Hero HF Deluxe: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी धाकड़ बाइक Hero HF Deluxe का नया Canvas Black Edition लॉन्च किया है। इस नई बाइक में Drum Kick Cast वेरिएंट की कीमत 60,760 रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। इसे अट्रैक्टिव ब्लैक थीम में पेश किया गया है। इसका इंजन 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Gold Black वेरिएंट की कीमत 67,208 रुपये

बाइक का Drum Self Cast वेरिएंट की कीमत 66,408 रुपये, Hero HF Deluxe i3S Drum Self Cast वेरिएंट 67,908 रुपये और Hero HF Deluxe Gold Black वेरिएंट की कीमत 67,208 रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। यह फैमिली बाइक है।  बाजार में इसका मुकाबला  Bajaj CT100, TVS Sport और Honda CD 110 Dream से हाेता है।

बाइक में साइड स्टैंड इंडीकेटर

Hero HF Deluxe में दमदार 97.2 cc का एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, OHC इंजन मिलता है। बाइक में बड़ा 9.6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो लॉन्ग रूट में काम आता है। बाइक में साइड स्टैंड इंडीकेटर, टो गार्ड और क्रोम लेग गार्ड जैसे फीचर्स हैं। कंपनी की अपने सेगमेंट में यह हाई डिमांड बाइक है।

ब्लैक थीम के साथ अलॉय व्हील

नए Hero HF Deluxe Canvas में ब्लैक थीम, ब्लैक इंजन,अलॉय व्हील्स और फ्रंट फॉर्क्स मिलते हैं। इसके साइड पैनल पर 3डी HF Deluxe एंबलम मिलेगा। इसमें हैवी सस्पेंशन है जिससे इसे चलाते हुए राइडर को झटके कम लगते हैं। अलॉय व्हील इसे स्मार्ट लुक देते हैं।

First published on: Jun 03, 2023 08:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.