Helmet Detection System: भारत में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) बेहद गंभीर है। इन हादसों में भी दोपहिया हादसों में जान का जोखिम अधिक होने के चलते इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी OLA एक नई तकनीक लेकर आया है। इसमें चालक के हेलमेट नहीं पहनने पर दोपहिया आगे ही नहीं बढ़ेगा।
ऐस काम करेगा यह सिस्टम
वेबसाइट ऑटो कार इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस नई तकनीक का नाम है हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम। यह वाहन में दिए गए कैमरा की मदद से चालक पर नजर रखेगी। कैमरे इस बात की तस्दीक करेगा कि चालक ने हेलमेट पहना है या नहीं।
सूचना आगे व्हिकल कंट्रोल यूनिट को देगा
कैमरा इस बात की सूचना आगे व्हिकल कंट्रोल यूनिट (VCU) को देगा। यह वीसीयू दोपहिया में मोटर कंट्रोल यूनिट से जुड़ा हुआ होगा। फीड के अनुसार अगर हेलमेट नहीं पहने हुए की सूचना इसे मिली तो वाहन ऑटोमेटिकली राइड मोड से पार्क मोड में स्विच कर जाएगा। जिससे चालक वाहन को आगे नहीं बढ़ा सकता है।
Helmet Detection System से सड़क हादसे का जोखिम कम
इससे पहले दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने भी घोषणा की थी कि वो कैमरा बेस्ड हेलमेट रिमाइंडर सिस्टम पर काम कर रहा है। OLA जल्द ही आधिकारिक रूप से इस बारे में जानकारी शेयर कर सकता है। Helmet Detection System से सड़क हादसे में होने वाले जान के जोखिम को कम किया जा सकेगा।
हेलमेट नहीं लगाने पर 1000 रुपये तक का जुर्माना
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार साल 2021 में करीब 1.55 लाख से ज्यादा लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई थी। सड़क हादसों में दोपहिया सवार की होने वाले मामलों में हेलमेट नहीं लगाना भी एक कारण था। इस नए सिटस्म में जब वाहन पार्क मोड में स्विच होगा तो टर के डैशबोर्ड पर हेलमेट पहनने का नॉटिफिकेशन भी आएगा। जानकारी के मुताबिक बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 1000 रुपये तक का जुर्माना करने का प्रावधान है।