Harley-Davidson X 440: हार्ले-डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प द्वारा साथ मिलकर बनाई धाकड़ बाइक Harley-Davidson X 440 का बाइक लवर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक Harley-Davidson की पहली मेड इन इंडिया इस मोटरसाइकिल को कंपनी 3 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी।
डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS
यह कंपनी की सबसे सस्ती क्रूजर बाइक होगी। Harley-Davidson X 440 में डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, एलसीडी हैडलाइट व टेल लाइट दी गई है। हार्ले-डेविडसन X440 मॉर्डन-रेट्रो लुक बाइक है। बाइक में डे-टाइम-रनिंग (DRL) लाइट्स, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
![Harley-Davidson X 440 price, Harley-Davidson X 440 mileage, bikes under 2 lakhs, petrol bikes, auto news,](https://e24bollywood.com/wp-content/uploads/2023/06/Harley-Davidson-X-440-3.jpg)
फाइल फोटो
25 हजार में करें बुकिंग
कंपनी ने इस बाइक का एग्जॉस्ट नोट ( साइलेंसर से आने वाली आवाज) का वीडियो शेयर किया है। इससे पहले कंपनी ने इसकी कुछ तस्वीरों को साझा किया था। लोग 25 हजार रुपये देकर कंपनी के डीलरशिप पर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर मिलता है।
A familiar note, but a sight unseen, this #worldmotorcycleday.
The Harley–Davidson X440 riding in on 3rd July 2023. #HDX440 #HarleyDavidson #HarleyDavidsonIndia #HD120 #EverythingWillChangeThe equipment shown is for illustration purposes only. Actual products may vary. pic.twitter.com/Za8Fvvugbb
— Harley-Davidson Ind (@HarleyIndia) June 21, 2023
मिड-सेट फुटपेग और फ्लैट हैंडलबार
कंपनी ने Harley-Davidson X 440 की कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। अनुमान है कि बाइक शुरूआती कीमत 2.5 लाख से 3 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलेगी। Harley-Davidson X 440 बाजार में Royal Enfield और Jawa को टक्कर देगी। इस स्टाइलिश बाइक में फ्रंट में 18 इंच और रियर में 17 इंच का टायर दिया गया है। इसमें मिड-सेट फुटपेग और एक फ्लैट हैंडलबार हैं।
यह भी पढ़ें : जानें कब लॉन्च होगी धांसू बाइक Bajaj Triumph 350?, मिलेगी 130 km/h की टॉप स्पीड और शानदार फीचर्स
बाइक में 440 cc का धाकड़ इंजन मिलेगा
बाइक में 440 cc का धाकड़ इंजन मिलेगा। यह दमदार सिंगल-सिलेंडर इंजन 35 bhp की पावर देगा। बाइक में 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो इसे हाई परफॉमेंस बाइक बनाता है। बाइक के फ्रंट में USD फोर्क मिलेगा और रियर में ट्वीन शॉक ऑब्जर्वर दिया गया है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें