TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

सिंपल लाइफ जीने वाले एक्टर Pankaj Tripathi के पास शानदार कार कलेक्शन, लिस्ट में ये गाड़ियां हैं शामिल

Pankaj Tripathi Car Collection: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। वह सादगी भरा जीवन जीते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि उनके गैराज में कई महंगी गाड़ियां हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता के पास Mercedes-Benz E200, Toyota Fortuner और Mercedes ML 500 जैसे धांसू गाड़ियां हैं। इस […]

Image Credit : Google
Pankaj Tripathi Car Collection: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। वह सादगी भरा जीवन जीते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि उनके गैराज में कई महंगी गाड़ियां हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता के पास Mercedes-Benz E200, Toyota Fortuner और Mercedes ML 500 जैसे धांसू गाड़ियां हैं।

इस लग्जरी कार में 15 kmpl की माइलेज

Mercedes-Benz E-Class की बात करें तो इसमें 1991 cc का धाकड़ इंजन मिलता है। इस धांसू कार में 194.44 BHP की हाई पावर मिलती है। यह कार पूरी तरह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। Mercedes की इस लग्जरी कार में 15.0 kmpl की माइलेज मिलती है। यह भी पढ़ें : साउथ सुपरस्टार को बड़ी राहत, यौन उत्पीड़न केस में आया नया ट्विस्ट, बयान से पलटी महिला

540-लीटर का बड़ा बूट स्पेस

Mercedes-Benz E-Class कंपनी की पेट्रोल कार है जिसमें 540-लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। यह शानदार कार 75 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। फिलहाल कंपनी इसके चार कलर ऑप्शन Obsidian Black, Polar White, High Tech Silver और Selenite Grey ऑफर कर रही है।

7 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार

Mercedes-Benz E-Class में 6100 rpm तक जेनरेट होता है। यह कार 320 Nm पीक टॉर्क के साथ हाई पावर देती है। यह कार महज 7 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। यह कार 233 kmph की टॉप स्पीड देती है।

5 सीटर पेट्रोल कार

Mercedes की यह कार बाजार में BMW 5 Series 520d M Sport जैसी लग्जरी कार को टक्कर देती है। यह कंपनी की 5 सीटर पेट्रोल कार है। इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल

कार में टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स – फ्रंट, फॉग लाइट्स रियर और पावर विंडोज़ रियर के फीचर्स मिलते हैं। यहां आपको बता दें कि Pankaj Tripathi के फैंस 28 सितंबर 2023 को रीलीज होने वाली उनकी नई फिल्म Fukrey 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस नई मूवी का ट्रेलर लॉन्च किया गया है।

पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स ने बनाई पार्टी 3

बताया जा रहा है कि इस बार भोली पंजाबन राजनीति में उतरेंगी। इससे पहले के दो पार्ट लोगों ने काफी पसंद किए थे। फिल्म की इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स इसका पार्ट थ्री लेकर आएं हैं। नई फिल्म Fukrey 3 की पटकथा और परफॉमेंस में पुरानी फिल्मों से भी एक कदम आगे होगी।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.