---विज्ञापन---

Free Calling Phone: बिना किसी रिचार्ज के करेंग फ्री में बातचीत, ये है कमाल का कॉलिंग डिवाइस

Free Calling Phone: क्या आप कोई ऐसा फोन लेना चाहते हैं जिसके जरिए फ्री में कॉलिंग की जा सके? अगर हां, तो आपके लिए हम एक कमाल का डिवाइस लेकर आए हैं जिसके जरिए मुफ्त में कॉलिंग करने की सुविधा मिलती है और आप बिना नेटवर्क होने पर भी कॉल का फायदा उठा सकते हैं। […]

Radio Calling Device, Radio Calling, Calling Device, Free Calling Device, Radio Device in Indian Market, Radio Device Under 2k, Budget Radio Device in India, Online Radio Device, Radio Device with Various Feature

Free Calling Phone: क्या आप कोई ऐसा फोन लेना चाहते हैं जिसके जरिए फ्री में कॉलिंग की जा सके? अगर हां, तो आपके लिए हम एक कमाल का डिवाइस लेकर आए हैं जिसके जरिए मुफ्त में कॉलिंग करने की सुविधा मिलती है और आप बिना नेटवर्क होने पर भी कॉल का फायदा उठा सकते हैं।

इस डिवाइस का खासतौर पर फायदा तब मिल सकता है जब आप कोई एडवेंचर जगह पर जा रहे हों। ऐसी जगह नेटवर्क नहीं है लेकिन एक दूसरे से कनेक्ट रहने के लिए फोन जरूरी है तो आप ये डिवाइस (Free Calling Phone in India) खरीद सकते हैं जो यूजर को 5 किलोमीटर तक फ्री बातचीत की सुविधा प्रदान करता है। आइए जानते बिना रिचार्ज के कैसे फ्री में कॉलिंग की सुविधा उठाई जा सकती है।

ये भी पढ़ेंः Lenovo Legion स्लिम गेमिंग लैपटॉप 2023 की भारत में एंट्री, जानें कीमत से लेकर सबकुछ

इस डिवाइस से करें फ्री कॉल

दरअसल, हम जिस डिवाइस की बात कर रहें है वो माईजिक वॉकी टॉकी (Maizic Walkie Talkie) है, जिसे आप अमेजन के माध्यम से खरीद सकते हैं। 5 किलोमीटर के अंदर तक आप फ्री में कॉल कर सकते हैं। अमेजन पर इस वॉकी टॉकी की कीमत लगभग 1845 रुपये है। इसमें दो यूनिट्स मिलते हैं जिनकी कीमत बेहतरीन होती है।

Maizic Walkie Talkie Specifications

माईजिक वॉकी टॉकी में कंट्रोलर स्विच दिया जाता है। ये एक वॉटर प्रूफ डिवाइस जिसके इस्तेमाल से आप एडवेंचर पर बेफिक्र होकर मजा होता है। इसमें आपको इंडिकेटर भी मिलता जो एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है। इसके साथ एक चार्जेबल बैटरी आती है। इसका इस्तेमाल लगभग 2 से 5 किलोमीटर की रेंज में किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 17, 2023 10:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.