Fire-Boltt Eterno SmartWatch: आजकल के युवाओं में स्मार्टवॉच को लेकर अलग लेवल का क्रेज देखने को मिल रहा है। सभी स्मार्टवॉच को खूब पसंद कर रहे हैं और उसकी खरीदारी कर रहे हैं। यही वजह है कि टेक कंपनियां भी बाजार में एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ स्मार्टवॉच लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में घरेलू टेक कंपनी फायर-बोल्ट ने भी बाजार में अपनी एक नई ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच लॉन्च की है।
फायर-बोल्ट ने लॉन्च की धांसू स्मार्टलॉन्च
फायर-बोल्ट ने जिस ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग की है उसका नाम एटर्नो (Eterno) बताई जा रही है। यह फायर-बोल्ट निंजा फिट के बाद आई है जिसे कुछ दिन पहले लॉन्च किया गया था। स्मार्टवॉच स्क्रीन के चारों ओर पतले बेजेल्स के साथ स्क्वायर डायल डिजाइन के साथ आती है। एटर्नो में 240×283 पिक्सेल रिजॉल्यूशन वाला 1.99-इंच का एचडी डिस्प्ले है। चलिए विस्तार से जानते हैं फायर-बोल्ट के इस नई स्मार्टवॉच के बारे में…
इस नई स्मार्टवॉच में 120 से अधिक वर्कआउट मोड दिए गए हैं, साथ ही SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स के अलावा कई हेल्थ फीचर्स भी मिलते हैं। Fire-Boltt Eterno में स्मार्ट नोटिफिकेशन सपोर्ट भी शामिल है और यह डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP68 रेटेड है।
ये भी पढ़ेंः Xiaomi बाजार में लाने वाला है FireOS वाला Smart TV, धांसू फीचर्स से होगा लैस
Fire-Boltt Eterno SmartWatch के स्पेसिफिकेशन्स
- 1.99 इंच एचडी (240×283 पिक्सेल) एलसीडी स्क्रीन
- ब्लूटूथ कॉलिंग, कॉल हिस्ट्री, क्विक डायल पैड, सिंक कॉन्टैक्ट्स
- 120+ स्पोर्ट्स मोड
- एआई वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट
- हेल्थ मॉनिचरिंग: स्लीप, SpO2 और हार्ट रेट ट्रैकिंग
- IP68 वॉचर रेजिस्टेंट
- स्मार्ट नोटिफिकेशन
- इनबिल्ट माइक और स्पीकर
- इन-बिल्ट गेम्स
- अन्य फीचर्स: हेल्थ एंड वेलनेस रीमाइंडर, म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल, वेदर फोरकास्ट, टाइमर और एक अलार्म क्लॉक
- 5 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ 280mAh बैटरी
ये भी पढ़ेंः 10,000 रुपये के अंदर आने वाले 5 बेस्ट स्मार्टफोन, कैमरा से लेकर बैटरी तक दमदार
Fire-Boltt Eterno SmartWatch: कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात करें तो फायर-बोल्ट की इंट्रोडक्टरी प्राइस 1999 रुपये है। ग्राहक फायर-बोल्ट एटर्नो को 6 कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक, बेज, सिल्वर ग्रीन, ब्लैक सिल्वर और गोल्ड पिंक कलर में खरीद सकते हैं। यह अमेजन और फायर बोल्ट की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें