Fire-Boltt Blizzard: फायर-बोल्ट ने अपने Blizzard वॉच को भारत में फरवरी 2023 में लॉन्च किया था। यह धांसू फीचर्स और किफायती कीमत के साथ आती है। अब, ब्रांड ने इस वॉच को 4 नए कलर ऑप्शन में पेश की है। आइये फायर-बोल्ट Blizzard पर एक नजर डालते हैं।
Fire-Boltt Blizzard: कलर ऑप्शन और कीमत
कंपनी ने इस वॉच को जिन चार कलर में पेश किया है, उनमें गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लैक रोज गोल्ड और गोल्ड ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन शामिल हैं। यूजर्स इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट fireboltt.com के माधम से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 3,799 रुपये है। ग्राहक इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं।
Fire-Boltt Blizzard की क्या है खासियत?
इस वॉच की सबसे खास बात ये है कि यह एक क्लासिक दिखने वाली घड़ी है जो स्मार्ट फीचर्स के साथ आती है। इस घड़ी को एडवान्स सिरेमिक से बने डुअल शेड्स के साथ डिजाइन किया गया है, जिसमें एंटी कोरोसिन फीचर्स हैं।
इसमें 240 x 240 पिक्सेल रिजॉल्यूशन वाला सर्कुलर 1.28 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्ट वॉच में इन-बिल्ट स्पीकर और माइक है जिसके माध्यम से आप वॉयस कॉल कर सकते हैं। यह वाटर रेसिसटेंस और IP67 सर्टिफाइड है।
फायर-बोल्ट के इस स्मार्ट वॉच में ढ़ेर सारे हेल्थ फीचर्स भी हैं। इस वॉच में हार्ट-रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकिंग के लिए SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर और महिलाओं के मेंस्ट्रुअल साइकिल मॉनिटर जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा, इसमें 120 स्पोर्ट मोड्स भी मिलते हैं।
अब, बात करें इसकी बैटरी बैकअप की तो कंपनी ने इस वॉच में 220mAh बैटरी दी है जिसे लेकर दावा किया गया है यह 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है।