Itel A24 Pro: आईटेल ने पेश किया एंट्री लेवल फोन, कीमत बेहद कम
Itel A24 Pro
Itel A24 Pro: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Itel ने अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन Itel A24 Pro को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को धांसू फीचर्स के साथ पेश किया है। यह एक कॉम्पैक्ट फोन है जिसमें चंकी बेजल्स के साथ एक छोटी डिस्प्ले है। चलिए विस्तार से जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में...
Itel A24 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
आईटेल A24 Pro में 5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 850 x 480 पिक्सल है। कैमरे तौर पर इस फोन में LED फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 0.3 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,020mAh की बैटरी दी गई है।
ये भी पढ़ें: मात्र 2,199 रुपये में खरीदें 24000 वाला पोको का धाकड़ 5जी फोन, जानें ऑफर्स डिटेल्स
प्रोसेसर के तौर पर इसमें 1.4GHz Unisoc SC9832E क्वाड कोर चिपसेट दिया गया है। फोन 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 145.4, चौड़ाई 73.9 और मोटाई 9.85mm है। सिक्योरिटी के लिहाज से इस फोन में फेस अनलॉक बायोमैट्रिक्स फीचर दिया गया है। हैंडसेट एंड्रॉयड 12 (गो एडिशन) पर काम करता है।
ये भी पढ़ें:OnePlus 5G Phone: 66,999 वाला वनप्लस 5जी फोन मात्र 18,050 रुपये में! जल्द उठाएं ऑफर का लाभ
Itel A24 Pro की कीमत
कंपनी ने Itel A24 Pro को बांग्लादेश में कीमत BDT 5,990 (4,618 रुपये) में पेश किया है। यह फोन सिर्फ ग्रीन कलर में आता है। हालांकि, कंपनी ने ये जानकारी नहीं दी है कि इस फोन को अन्य मार्केट में पेश किया जाएगा या नहीं। अब आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा कि आईटेल अपने इस फोन को किस-किस देश में उतारेगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.