Wednesday, 22 January, 2025

---विज्ञापन---

सिंगल चार्ज पर 100 Km की रेंज, सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक, ईवी सेगमेंट में इस स्कूटर ने मचाया बवाल, जानें कीमत

Elesco V1: इलेक्ट्रिक स्कूटर में अकसर कम ड्राइविंग रेंज परेशान करती है। इसी के मद्देनजर ईवी दोपहिया बनाने वाली कंपनी Elesco अपने धाकड़ ईवी स्कूटर Elesco V1 में हाई ड्राइविंग रेंज देती है। कंपनी का यह पावरफुल स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 100 Km तक चलता है। दमदार स्कूटर में 10-इंच के […]

Elesco v1 price, Elesco v1 mileage, auto news, ev scooters, scooters under 70000
फाइल फोटो

Elesco V1: इलेक्ट्रिक स्कूटर में अकसर कम ड्राइविंग रेंज परेशान करती है। इसी के मद्देनजर ईवी दोपहिया बनाने वाली कंपनी Elesco अपने धाकड़ ईवी स्कूटर Elesco V1 में हाई ड्राइविंग रेंज देती है। कंपनी का यह पावरफुल स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 100 Km तक चलता है।

दमदार स्कूटर में 10-इंच के पहिए दिए गए हैं

इस दमदार स्कूटर में 10-इंच के पहिए दिए गए है। इसमें साइड स्टैंड सेंसर, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। जो इसे खासकर युवाओं को अट्रैक्ट करता है। यह जानदार स्कूटर बेहद स्लीक डिजाइन में बनाया गया है, जो इसे सड़क पर हाई स्पीड प्रदान करती है।

Elesco v1 price, Elesco v1 mileage, auto news, ev scooters, scooters under 70000

फाइल फोटो

Elesco V1 में 2.5 kW की पावरफुल मोटर

Elesco V1 में 2.5 kW की पावरफुल मोटर मिलती है। यह धांसू स्कूटर 70 kmph की टॉप स्पीड देता है। बाजार में यह जबरदस्त स्कूटर 69,999 हजार रुपये एक्स-शोरूम में मिलता है। जानकारी के मुताबिक कंपनी Elesco V2 वर्जन भी देती है। जिसमें 4 kW की मोटर मिलती है।

छह घंटे में फुल चार्ज 

Elesco V1 को फुल चार्ज करने में करीब छह घंटे का समय लगता है। स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल एप्लिकेशन कंट्रोल, जीपीएस और इंटरनेट कम्पैटिबिलिटी, कीलेस इग्निशन मिलता है। इसमें टेलिस्कोपिक यूनिट और पीछे की ओर कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन मिलता है, जिससे खराब रास्तों पर राइडर को अधिक झटके महसूस नहीं होते हैं।

स्कूटर में 220 किलो की लोडिंग कैपेसिटी

स्कूटर में 220 किलो की लोडिंग कैपेसिटी है। स्कूटर में डिस्क ब्रेक सड़क हादसों से रोकथाम में मदद करते हैं। राइडर को स्कूटर पर अधिक कंट्रोल देते हैं। कंपनी अपने Elesco मॉडल पर Gray Blue और Red तीन कलर ऑप्शन देती है।

First published on: Jul 01, 2023 01:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.