Hyundai Exter: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को दमदार अपकमिंग कार Hyundai Exter का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को इसकी घोषणा की है। यह कार 10 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है।
Hyundai Exter में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
अनुमान है यह कार 10 लाख रुपये से कम कीमत में मिलेगी। इसमें सीएनजी वर्जन भी मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने कीमत का खुलासा नहीं किया है। Hyundai Exter में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलेगा। इसकी लंबाई करीब 3.8 मीटर होगी। इसमें सीएनजी वर्जन भी मिलेगा।
यह कार पांच ट्रिम में मिलेगी
यह कार पांच ट्रिम में मिलेगी। यह पांच सीटर कार है। इसमें 1.2-लीटर इंजन मिलेगा, जो 82 bhp की पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार में बॉक्सी लुक्स के साथ एच-पैटर्न वाली एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप मिलेंगे। इसके स्प्लिट हेडलैंप सेट-अप दिए गए हैं।
कार में 82 bhp की पावर
यह कार 82bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार में सामने की तरफ कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक ग्रिल और फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट दिया गया है। इसमें स्टाइलिश, डुअल-टोन एलॉय व्हील, रूफ रेल्स, सी-पिलर के लिए टेक्सचर्ड फिनिश और फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट के साथ डुअल-टोन पेंट का विकल्प है। कंपनी ने इसमें अपना नया कलर ऑप्शन ‘Ranger Khaki’ पेश किया है।